PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात का दौरा करेंगे। वह गुजरात के नवसारी जिले में कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था एक महिला पुलिस दल संभालेगा। यह पहली बार होगा जब सिर्फ महिला सुरक्षाकर्मी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगी।
इस ऐतिहासिक कदम का जिक्र करते हुए गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "भारत के इतिहास में पहली बार, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी - वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक।"
2,300 से अधिक महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा
सुरक्षा कवर में गुजरात पुलिस के सभी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जमीनी स्तर के कर्मचारी शामिल होंगे।
इतनी सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
2,100 महिला कांस्टेबल
187 सब-इंस्पेक्टर
61 पुलिस इंस्पेक्टर
16 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)
5 पुलिस अधीक्षक (एसपी)
1 पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी)
1 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी)
सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुण तोरावने करेंगे, ताकि इस ऐतिहासिक पहल का निर्बाध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
प्रधानमंत्री मोदी 8 और 9 मार्च को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वे 8 मार्च को वानसी बोरसी गांव में 'लखपति दीदी सम्मेलन' में बोलेंगे, जो वित्तीय स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का अभियान है।