नई दिल्ली, 9 मई: कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार शैली पर सवाल उठाया है। पी चिदंबरम ने कहा है- 'प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिस में स्लोगन बनाने वाली फैक्ट्री बना रखी है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई सीरियसली लेते होगा, जब उन्होंने अपने प्रचार का स्तर इतना गिरा लिया है। मैं नहीं चाहता कि मेरे पीएम ऐसा बयान दें, जैसे कि बीजेपी के चौथे दर्जे के स्पीकर हो। दुर्भाग्य से उनके सारे भाषण पार्टी प्रचारक की तरह हैं।'
कर्नाटक चुनावः पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार से असली मुद्दे गायब क्यों हैं?
कर्नाटक: महिला ट्रांसलेटर पर भड़के अमित शाह, डांटकर कहा- मैं जो बोलूँ वही बोलो, अपनी तरफ से मत जोड़ो
बता दें कि कर्नाटक चुनाव को लेकर सारी ही पार्टियां ताबतोड़ चुनाव प्रचार कर रही हैं। भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। अपनी रैलियों में पीएन राहुल गांधी पर लगातार निशाना साधे हुए हैं। कर्नाटक चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौरे में पहुंच चुका है। 12 मई को कर्नाटक में वोटिंग होनी है। रैली में राहुल पर करने वाले व्यक्तिगत हमले को लेकर पी. चिदंबरम ने ये बयान दिया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें