लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने गुजरात में डाला वोट, लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का किया आग्रह, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 7, 2024 08:51 IST

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री ने अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला।

Open in App
ठळक मुद्देअगले चार चरण 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे।वोटों की गिनती 4 जून को होगी।पीएम मोदी ने गुजरात में डाला वोट।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार सुबह अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाला। पीएम मोदी राणीप क्षेत्र में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में स्थित एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। राणीप में मतदान केंद्र के बाहर कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए गए जहां पीएम मोदी ने अपना वोट डाला। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।

पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, "मैं सभी से इस लोकतंत्र में अपना वोट डालने की अपील करता हूं।' चुनाव प्रचार अभी तीन से चार हफ्ते तक और चलेगा। मैं हमेशा यहां गुजरात में अपना वोट डालता हूं। (केंद्रीय मंत्री) अमित शाह यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।" इसके बाद उन्होंने बताया कि अब उन्हें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना की यात्रा कैसे करनी है।

जैसे ही प्रधानमंत्री मतदान केंद्र की ओर बढ़े उन्होंने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान उन्हें देखने के लिए एकत्र हुए लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी जब पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी पोलिंग बूथ पर नजर आए। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 2014 और 2019 की सफलता को दोहराने का लक्ष्य रख रहे हैं। 

गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। 7 मई को होने वाली 25 सीटों में से, अहमदाबाद (पूर्व) में उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 18 है, जिसके कारण इसके 1,820 मतदान केंद्रों पर दो मतपत्र इकाइयों (बीयू) के उपयोग की आवश्यकता होती है। सबसे कम तीन उम्मीदवारों वाला निर्वाचन क्षेत्र बारडोली है।

मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री शाह, साथ ही उनके कैबिनेट सहयोगी मनसुख मंडाविया और परषोत्तम रूपाला क्रमशः पोरबंदर और राजकोट से शामिल हैं। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, राज्य भर के 50,788 मतदान केंद्रों पर 2.56 करोड़ पुरुषों, 2.41 करोड़ महिलाओं और 1,534 तीसरे लिंग के लोगों सहित कुल 4.97 करोड़ व्यक्ति मतदान करने के पात्र हैं। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इन बूथों में शहरी क्षेत्रों में 17,275 और ग्रामीण क्षेत्रों में 33,513 बूथ शामिल हैं। अगले चार चरण 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024नरेंद्र मोदीअमित शाहचुनाव आयोगBharatiya Janata Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया