नयी दिल्ली, तीन दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई संत फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर शुक्रवार को गोवा के लोगों को बधाई दी।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘संत फ्रांसिस जेवियर के पर्व के दिन मैं गोवा के अपने भाइयों व बहनों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं कामना करता हूं कि यह अवसर समाज में सद्भाव व भाईचारे की भावना को और मजबूती प्रदान करे।’’
संट फ्रांसिस जेवियर का पर्व हर साल ईसाई समुदाय तीन दिसंबर को मनाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।