लाइव न्यूज़ :

पटना राजधानी एक्सप्रेस की जगह अब चलेगी तेजस राजधानी, 1 सितंबर से शुरुआत, जानें इस बारे में सबकुछ

By विनीत कुमार | Updated: August 27, 2021 08:59 IST

Patna Tejas Rajdhani Train Update: पटना से तेजस के चलने का समय भी राजधानी एक्सप्रेस की तरह समय के समान होगा। इसमें बदलाव नहीं हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देपटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में मिलेगी तेजस एक्सप्रेस की सुविधा।राजधानी एक्सप्रेस में तेजस के रेक्स लगाए जाएंगे, ट्रेन रोजाना चलेगी।तेजस के चलने का समय भी राजधानी एक्सप्रेस की तरह समय के समान होगा।

नई दिल्ली: पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की जगह अब 1 सितंबर से कई अतिरिक्त सुविधाओं के साथ तेजस एक्सप्रेस को चलाया जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से गुरुवार को इस संबंध में घोषणा की गई। 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने कहा, 'पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस अब एक सितंबर से तेजस राजधानी के नाम से जानी जाएगी और पटना से रोजाना चलेगी।'

उन्होंने कहा, 'इस ट्रेन में सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुविधाएं दी गई हैं, तेजस के डिब्बों में आग का पता लगाने और शमन प्रणाली की सुविधा है। यह स्वचालित प्लग डोर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से भी लैस है।' तेजस के डिब्बों में बायो-वैक्यूम शौचालय और शौचालयों में शिशु का ख्याल रखने के लिए सीटों की व्यवस्था की गई है।

राजेश कुमार के मुताबिक, 'यह ट्रेन उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, अगर कभी भी आग लगने जैसी घटना होती है, तो ट्रेन अपने आप रुक जाएगी। साथ ही साइड बर्थ में एक अलग सीट की व्यवस्था है ताकि साइड बर्थ यात्री को कोई समस्या न हो।'

पटना राजधानी का टिकट पहले ले चुके हैं तो क्या होगा

रेलवे के मुताबिक पहले से सीट रिजर्व करा चुके यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्हें पुराने टिकट पर इस नई ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा। वहीं तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस में बुकिंग के समय मिले बर्थ नंबर की सेवा के साथ ही सफर का मौका मिलेगा। 

इसका मतलब यह हुआ कि राजधानी की टिकट में जो सीट नंबर मिला है तेजस में भी वही सीट नंबर आपका रहेगा। 

तेजस के चलने का समय भी राजधानी एक्सप्रेस की तरह समय के समान होगा। इसमें बदलाव नहीं हुआ है। ट्रेन पहले की तरह बिहार के राजेंद्र नगर से पटना, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल होते हुए नई दिल्ली जाएगी।

तेजस अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। हालांकि इस रूट पर यह स्पीड रेलवे के लिए चुनौती है। ऐसे में रेलवे सूत्रों के मुताबिक इसे फिलहाल 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

पिछले महीने भी पश्चिम रेलवे ने मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के साथ इसी तरह के प्रयोग की शुरुआत की थी और तेजस के अपग्रेडेड स्लिपर कोच लगाए थे। इसे इसी साल 19 जुलाई से लागू किया गया था।

टॅग्स :Tejasindian railwaysRailways
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

ज़रा हटकेरेल में यात्रियों को पिलाया जा रहा गंदा पानी!, नल से भरकर बेची जा रही बोतलें, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक