लाइव न्यूज़ :

बगावत पर उतरीं पंकजा मुंडे, भाजपा चाहे तो निकाल दे, हार के लिए देवेंद्र फड़नवीस जिम्मेदार

By भाषा | Updated: December 12, 2019 20:38 IST

दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर बीड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पंकजा ने कहा कि भाजपा उनके पार्टी में रहने को लेकर फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। उल्लेखनीय है कि पंकजा पिछले पांच साल से अपने पिता की जयंती पर रैली आयोजित करती रहीं हैं, लेकिन इस साल राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से लोगों में इसको लेकर कौतूहल था।

Open in App
ठळक मुद्देकयास लगाए जा रहे थे कि वह 21 अक्टूबर को चुनाव में मिली आश्चर्यजनक हार के बाद भाजपा छोड़ सकती हैं।पंकजा ने कहा कि वह जनवरी में पूरे महाराष्ट्र में ‘‘ मशाल रैली’’ निकालेंगी।

महाराष्ट्र भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने की कयासों को खारिज दिया लेकिन पार्टी की राज्य कोर कमेटी का सदस्य अब नहीं रहने की घोषणा कर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी।

दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर बीड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पंकजा ने कहा कि भाजपा उनके पार्टी में रहने को लेकर फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। उल्लेखनीय है कि पंकजा पिछले पांच साल से अपने पिता की जयंती पर रैली आयोजित करती रहीं हैं, लेकिन इस साल राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से लोगों में इसको लेकर कौतूहल था।

कयास लगाए जा रहे थे कि वह 21 अक्टूबर को चुनाव में मिली आश्चर्यजनक हार के बाद भाजपा छोड़ सकती हैं। इन कयासों को तब बल मिला जब उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि राजनीतिक पृष्टभूमि में बदलाव के बाद भविष्य की राह और लोगों की सेवा को लेकर विचार करने की जरूरत है। पंकजा मंगलवार को राज्य भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल नहीं हुई और गुरुवार को उन्होंने घोषणा की कि लोकतंत्र की अनुपस्थिति में कोर कमेटी का सदस्य बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

अपने भाषण में पंकजा ने हालिया विधानसभा चुनाव में पर्ली सीट से अपने रिश्ते के भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे से मिली हार का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ भाजपा नेता (परोक्ष रूप से देवेंद्र फड़नवीस के लिए) इस सीट से उनकी जीत नहीं चाहते थे। पंकजा ने कहा कि वह जनवरी में पूरे महाराष्ट्र में ‘‘ मशाल रैली’’ निकालेंगी।

गोपीनाथ गड में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगले साल जनवरी से पूरे महाराष्ट्र में मशाल रैली की शुरुआत करने जा रही हूं। मैं अपने काम की शुरुआत 26 जनवरी को मुंबई स्थित गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान से करूंगी।’’ पंकजा ने कहा, ‘‘ मैं औरंगाबाद में एक दिन का भूख हड़ताल करूंगी। यह किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। मराठवाड़ा क्षेत्र की समस्याओं की ओर नेतृत्व का ध्यान आकर्षित कराने के लिए यह सांकेतिक भूख हड़ताल होगी।’’

पंकजा की रैली में लगे बैनर में भाजपा का पार्टी निशान कमल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नदारद रही। भाजपा छोड़ने के कयासों पर पंकजा ने कहा कि बगावत उनके खून में नहीं है। पंकजा ने कहा कि उनके फेसबुक पोस्ट पर राज्य में मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल से अधिक चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा नेतृत्व से उम्मीद करती हूं कि वह पता लगाए कि उनके पार्टी छोड़ने की बहस को मीडिया में किसने हवा दी।’’

पंकजा ने कहा, ‘‘ क्या जानबूझकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी कि मैं पद के लिए पार्टी पर दबाव बना रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सहित किसी पद के लिए लॉबिंग नहीं कर रही थी।’’ पंकजा ने कहा, ‘‘भाजपा पहले कुछ लोगों की पार्टी थी लेकिन बाद में राज्य के बहुसंख्य लोगों ने इसे स्वीकार किया। यह योगदान है मेरे पिता गोपीनाथ मुंडे का। इसलिए मैं कहती हूं कि यह पार्टी मेरे पिता की है। अगर यह पार्टी फिर कुछ लोगों के हाथ में जा रही है तो मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कौन मुख्यमंत्री होगा इस फैसले की घोषणा हो चुकी थी और मैं भी इसपर सहमत थी। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक मैंने हर सीट जीतने की कोशिश की ताकि पार्टी की ताकत बढ़े। पार्टी के लिए यह करने के बाद खबर फैली कि मैं बगावत करूंगी।

पार्टी को इसपर गंभीरता से विचार करना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि दोषी कौन है।’’ रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एकनाथ खड़से ने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए चार दशक से काम कर रहे हैं, ‘‘ लेकिन आज पार्टी ऐसा माहौल बना रही है कि हमें पार्टी छोड़ देनी चाहिए।’’ यह अच्छी स्थिति नहीं है और यह महाराष्ट्र के लिए स्वीकार्य नहीं है। 

टॅग्स :महाराष्ट्रपंकजा मुंडेदेवेंद्र फड़नवीसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मुंबईबीड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई