लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का दूसरा अविश्वास प्रस्ताव, 2018 में 325 सांसदों ने खारिज किया था मोदी को हटाने का प्रस्ताव, जानिए पूरा किस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 26, 2023 11:49 IST

मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में चल रहे भारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव की बाजीगरी पेश की है क्योंकि विपक्षी दलों की मांग के बावजूद पीएम मोदी संसद में मणिपुर पर बयान देने के लिए राजी नहीं हुए।

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर हिंसा को लेकर संसद में चल रहे भारी गतिरोध के बीच कांग्रेस का अविश्वास प्रस्तावपीएम मोदी विपक्षी दलों की मांग के बावजूद संसद में मणिपुर पर बयान देने के लिए राजी नहीं हुएकांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है

नयी दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस नरेद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आयी है। मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में चल रहे भारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव की बाजीगरी इस कारण पेश की है क्योंकि विपक्षी दलों की मांग के बावजूद पीएम मोदी संसद में मणिपुर पर बयान देने के लिए राजी नहीं हुए।

एक तरफ कांग्रेस पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में संसद के पटल पर अविश्वास प्रस्ताव रखा। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से बेफिक्र आज सुबह प्रगति मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने नये भवन के लिए हवन-पूजा की है। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये आईटीपीओ कॉम्पेक्स का उद्घाटन करेंगे। जिसे जी20 की बैठकों के लिए लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

आखिर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के पीछे क्या मंशा है, क्योंकि ये बात स्पष्ट है कि इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं है और उसकी  साफ वजह है संख्या बल के मामले में कांग्रेस और सारे विपक्षी दल सत्ताधारी भाजपा के सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। लेकिन बावजूद उसके कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। विपक्षी गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) ने मंगलवार को ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला कर लिया था।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विपक्ष के इस अविश्वास प्रस्ताव को बुधवार की सुबह 9:20 बजे स्पीकर के कार्यालय में जमा कराया। संसद के नियमों के अनुसार यदि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सुबह 10 बजे से स्पीकर के दफ्तर में जमा करा दिया जाता है तो संसद में प्रस्ताव को उसी दिन पेश किया जाता है।

विपक्ष द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव का अलोकन करेंगे और देखेंगे कि उसे कम से कम 50 सांसदों का समर्थन प्राप्त है या नहीं। अगर 50 सांसदों का समर्थन प्राप्त है तो वह अविश्वास प्रस्ताव के लिए समय और तारीख का आवंटित करेंगे और अगर 50 सांसदों का समर्थन नहीं है तो स्पीकर उस प्रस्ताव को खारिज कर सकते हैं।

कोई भी सांसद लोकसभा की प्रक्रिया और नियमों के मुताबिक नियम 198 के तहत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। इसके बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव रखा जाता है और सरकार संसद में अपना बहुमत नहीं सिद्ध कर पाती है तो वह सरकार गिर जाती है और उसे इस्तीफा देना पड़ता है।

जहां तक नरेंद्र मोदी सरकार की बात है तो बीते 9 साल के अब तक के दोहरे कार्यकाल में यह विपक्ष द्वारा लाया गया दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है। यानी मोदी सरकार के साल 2014 से 2019 के कार्यकाल में एक और अब यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है।

इसके पहले विपक्ष 20 जुलाई 2018 को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला चुका है। औऱ उसमें भाजपा नीत एनडीए को प्रचंड जीत मिली थी। साल 2018 के अविश्वास प्रस्ताव में 325 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया और महज 126 सांसद ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकांग्रेसराष्ट्रीय रक्षा अकादमीमोदी सरकारलोकसभा संसद बिलसंसदसंसद मॉनसून सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील