नोएडा (उप्र), 15 दिसंबर थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर में रहने वाले 55 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी ने मंगलवार दोपहर को अपने घर पर लाइसेंसी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि कस्बा जेवर में रहने वाले श्याम सुंदर जाटव सेना से सेवानिवृत्त थे। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को श्याम ने अपने घर पर लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।