लाइव न्यूज़ :

Delhi: बढ़ते प्रदूषण का असर, दिल्ली में अब 2 चीजें परमानेंट बैन; जानें दिल्लीवासियों पर क्या होगा असर?

By अंजली चौहान | Updated: December 28, 2025 08:43 IST

Delhi Pollution:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अगले आदेश तक वैध पीयूसीसी के बिना वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

Open in App

Delhi Pollution:दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-4 के तहत दो मुख्य प्रतिबंध अब दिल्ली में "स्थायी रूप से" लागू कर दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये प्रतिबंध वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए अनिवार्य पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) और राजधानी के बाहर से आने वाले नॉन-भारत स्टेज VI (BS6) वाहनों के प्रवेश पर रोक से संबंधित हैं।

रविवार को राजधानी में हवा की गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी के करीब रही, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार सुबह 6 बजे ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 था। 400 से ऊपर के AQI रीडिंग को "गंभीर" श्रेणी में रखा जाता है।

क्या है ये स्थायी प्रतिबंध

इस फैसले की घोषणा करते हुए, सिरसा ने कहा कि अगले आदेश तक वैध PUCC के बिना वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद पहले ही इस फैसले को अधिसूचित कर दिया था, जिससे सभी वाहन मालिकों के लिए वैध सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य हो गया था।

सिरसा ने कहा, "अब से, यह तय किया गया है कि GRAP-4 के तहत प्रतिबंधों में से, हमने दो प्रतिबंधों को स्थायी कर दिया है। पहला है PUCC। अगले आदेश तक आपको PUCC सर्टिफिकेट के बिना कहीं भी पेट्रोल नहीं मिलेगा।"

PUC सर्टिफिकेट का मतलब पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट है जो राष्ट्रीय राजधानी में अधिकृत PUC केंद्रों पर वाहनों के साधारण एमिशन चेक के बाद जारी किए जाते हैं।

नॉन-BS6 वाहनों को दिल्ली में प्रवेश से रोका गया

दूसरा GRAP-4 प्रतिबंध जो अब अनिश्चित काल तक जारी रहेगा, वह उन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है जो BS6 एमिशन मानकों को पूरा नहीं करते हैं।

BS6 नवीनतम भारत स्टेज (BS) एमिशन मानकों को संदर्भित करता है जिसका अर्थ है वाहनों द्वारा जारी वायु प्रदूषकों पर कानूनी सीमाएं। सीधे शब्दों में कहें तो, भारत स्टेज या BS मानदंड तय करते हैं कि कोई वाहन कितना साफ या प्रदूषित हो सकता है। दिल्ली के बाहर से आने वाले जो वाहन भारत स्टेज VI (BS6) से नीचे हैं, उन पर भी दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगेगा।

मंत्री ने दोहराया कि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में एक प्रमुख योगदानकर्ता बना हुआ है। 

उन्होंने कहा, "वैध PUC सर्टिफिकेट के बिना वाहन चलाना दिल्ली की हवा के खिलाफ अपराध करने से कम नहीं है।" 

1 अप्रैल, 2020 को या उसके बाद भारत में बेची और रजिस्टर की गई सभी नई कारें BS6-कम्प्लायंट हैं।

टॅग्स :दिल्लीवायु प्रदूषणAir Quality Commissionरेखा गुप्ता
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यक्या है पंख?, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की पहल, जानें सबकुछ

भारतAAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस बार सांता क्लॉज सच में नाराज हैं

भारतVIDEO: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का उद्घाटन किया, देखें वीडियो

भारतपुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित 20000 पुलिसकर्मी तैनात, शराब पीकर गाड़ी चलाने, नियम उल्लंघन और हुड़दंग को रोकने पर विशेष ध्यान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमा पर ध्यान

भारतDelhi: न्यू ईयर से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, 150 लोग गिरफ्तार, हथियार और ड्रग्स जब्त

भारत अधिक खबरें

भारतBihar Train Derailment: जमुई में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतरे; परिचालन बाधित

भारतNew Cab Rules: अब कैब बुक करते समय अपनी मर्जी से ड्राइवर चुन सकेंगे आप, अपनी इच्छा से टिप देने का नियम; जानें क्या-क्या बदला

भारतदेहरादून में हमले से त्रिपुरा के छात्र की मौत, नस्लीय हमले का आरोप; त्रिपुरा लाया गया शव

भारतNew Year Eve 2026: घर पर ऐसे मनाएं नए साल का जश्न, परिवार के साथ यादगार रहेगा पल

भारतजम्मू कश्मीर में भयानक आतंकी खतरा! चार दर्जन से ज्यादा आतंकी प्रदेश में कर चुके हैं घुसपैठ