लाइव न्यूज़ :

‘गजवा-ए-हिंद’ के संदिग्धों पर NIA छापे, नागपुर-कुही के चार स्थानों पर दबिश, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, दस्तावेज के साथ मोबाइल-लैपटॉप बरामद

By फहीम ख़ान | Updated: March 23, 2023 20:43 IST

इस ऑपरेशन के दौरान एनआईए ने दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल सहित कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं। शहर में पहली दफा एनआईए द्वारा कार्रवाई किए जाने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के अनुसार एनआईए की पटना इकाई ने 27 जुलाई 2022 को यह मामला दर्ज किया थाराष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने गुरुवार तड़के नागपुर में चार स्थानों पर छापे मारेगजवा-ए-हिंद’ नामक संगठन से जुड़े लोगों ने PAK में राष्ट्र विरोधी और कट्टरता फैलाने वाले संदेश भेजे

नागपुर: राष्ट्र विरोधी कृत्य और धार्मिक कट्टरता फैलाने में लिप्त आतंकी माड्यूल ‘गजवा-ए-हिंद’ के प्रकरण में एनआईए ने गुरुवार तड़के नागपुर में चार स्थानों पर छापे मारे। इस ऑपरेशन के दौरान एनआईए ने दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल सहित कई महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं। शहर में पहली दफा एनआईए द्वारा कार्रवाई किए जाने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार एनआईए की पटना इकाई ने 27 जुलाई 2022 को यह मामला दर्ज किया था। इसमें ‘गजवा-ए-हिंद’ नामक संगठन से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान में राष्ट्र विरोधी और कट्टरता फैलाने वाले संदेश भेजे थे। एनआईए और खुफिया एजेंसियों ने यह संदेश मिलने के बाद मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। 

एनआईए की जांच में नागपुर के संदिग्धों के गिरफ्तार आरोपी और उससे जुड़े लोगों के संपर्क में होने का पता चला। इसके आधार पर एनआईए टीम बुधवार रात नागपुर पहुंची। उसने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की मदद से छापे की योजना बनाई। गुरुवार तड़के 4 बजे एक ही वक्त पर एनआईए अधिकारियों ने पुलिस की मदद से चार स्थानों पर दबिश दी।

कोतवाली थाने के तहत गवलीपुरा निवासी फरहान अली लियाकत अली, लकड़गंज थाने के तहत सतरंजीपुरा की बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले अख्तर रजा मो. मुख्तार रैन और अब्दुल मुख्तदीर अब्दुल मुस्तफा तथा ग्रामीण में कुही थाने के तहत मांडल में मो. जमील के घर पर छापा मारा गया।छापे के वक्त चारों संदिग्ध के परिजन सोए हुए थे। वे एनआईए टीम और पुलिस को देख सकपका गए।

एनआईए टीम ने मकान की घेराबंदी करके तलाशी ली। इसमें मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव और दस्तावेज मिलने का पता चला है। सूत्रों के अनुसार चारों संदिग्ध ‘गजवा ए हिंद’ से जुड़े हैं। उन्होंने संगठन के बड़े पदाधिकारियों से कई मर्तबा राष्ट्र विरोधी और धार्मिक कट्टरता फैलाने वाली चैटिंग की है।

इसके आधार पर ताजा कार्रवाई की गई है। एनआईए टीम ने संदिग्धों के परिजनों से भी पूछताछ की है। फरहान अली का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होने का संदेह है। अख्तर और मुख्तदीर फल बिक्री तथा ऑटो चलाते हैं। उनके परिजन सतरंजीपुरा के पुराने निवासी हैं। ‘गजवा-ए-हिंद’ उत्तर भारत और बिहार में अधिक सक्रिय है. वहां के कई संदिग्ध एनआईए के रडार पर हैं।

एक्शन मोड में थी एनआईए

एनआईए टीम ने तड़के 4 बजे चारों संदिग्धों के मकान की घेराबंदी की थी। सुरक्षा के लिहाज से सभी को ‘एक्शन’ के मोड में रखा गया था। एनआईए अधिकारियों का रवैया देखकर दो संदिग्धों के परिजन उग्र हो गए थे। वे बेवजह फंसाने का आरोप लगाकर शोर मचाने लगे, जिससे कुछ देर के लिए तनाव निर्माण हो गया। एनआईए अधिकारियों द्वारा सख्ती से पेश आने पर परिजन शांत हो गए।

पांच घंटे तक चला ऑपरेशन

एनआईए का यह ऑपरेशन करीब पांच घंटे तक चला। इस दौरान संदिग्धों के घर के सदस्यों को भी नजरबंद कर दिया गया था। परिजन संदिग्धों की जानकारी देने से बच रहे थे। यह देखकर एनआईए टीम ने पड़ोसियों से भी सच्चाई पता करने का प्रयास किया। सुबह करीब 9 बजे के दौरान छानबीन खत्म होने पर एनआईए टीम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद करके रवाना हो गई।

 

टॅग्स :एनआईएनागपुरमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई