लाइव न्यूज़ :

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनेंगे चोपड़ा!, लेमिंग, माइरा, जेलेंजी और आंद्रियास क्लब में शामिल होंगे नीरज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2024 17:43 IST

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: कुल नौ खिलाड़ियों में से पांच ने नीरज चोपड़ा की तरह पहले थ्रो में ही फाइनल में जगह बना ली थी। 

Open in App
ठळक मुद्देNeeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव कर पाए हैं।Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: स्वतंत्रता के बाद दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे।

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंक कर अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ा संदेश दिया लेकिन मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को गुरुवार को यहां भारतीय खेलों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक की तरह यहां भी कुछ सेकंड में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया था लेकिन इस बार पिछले ओलंपिक की तुलना में चुनौती अधिक कड़ी है। कुल नौ खिलाड़ियों में से पांच ने नीरज की तरह अपने पहले थ्रो में ही फाइनल में जगह बना ली थी।

भारत का यह 26 वर्षीय खिलाड़ी इस बात को अच्छी तरह से समझता है क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले आठ वर्षों से चुनौती पेश कर रहे हैं। चोपड़ा ने मैदान पर कुछ समय बिताने के बाद पत्रकारों से कहा,‘फाइनल में प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी अलग मानसिकता और अलग स्थिति होती हैं। जिसने भी स्वत: क्वालीफाई किया है , उसने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर रखी है।’’

वह इसके बाद तुरंत ही खेल गांव लौट गए ताकि फाइनल से पहले पर्याप्त विश्राम कर सकें क्योंकि काफी कुछ दांव पर लगा है। नीरज फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवां पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। अगर वह खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।

ओलंपिक की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग (स्वीडन, 1908 और 1912), जोन्नी माइरा (फिनलैंड, 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी (चेक गणराज्य, 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे, 2004 और 2008) की ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव कर पाए हैं।

हालांकि अगर नीरज कोई भी पदक अपने नाम करते हैं तो भी वह स्वतंत्रता के बाद दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे। स्वतंत्रता के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (एक रजत और एक कांस्य), पहलवान सुशील कुमार (एक रजत और एक कांस्य) और निशानेबाज मनु भाकर (दो कांस्य) ही भारत के लिए दो ओलंपिक पदक जीत पाए हैं।

नीरज ने ग्रुप ए और बी दोनों में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया और इस तरह एडक्टर की चोट से जुड़ी चिंताओं को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया। यह नीरज के करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इस गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ तोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था जबकि उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है।

उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डाइमंड लीग में रजत पदक जीतने के दौरान किया था। यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। चोपड़ा को फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है जो सही समय पर फॉर्म में लौटे हैं। इनके अलावा तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकुब वालडेच भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

टॅग्स :पेरिस ओलंपिक 2024नीरज चोपड़ाओलंपिकटोक्यो ओलंपिक 2020हरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतहरियाणाः मासिक वेतन में 2100 रुपये की बढ़ोतरी, सफाई कर्मचारियों को सीएम सैनी का तोहफा, मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा

क्राइम अलर्टसो रही पत्नी का पति ने रेता गला, सिर को धड़ से किया अलग; जानें क्या है कत्ल की वजह

ज़रा हटकेVIDEO: छात्राओं के बीच भयंकर मारपीट, बाल खींचे, जमीन पर पटका, देखें वीडियो

भारतOperation Shield mock drills: 6 सीमावर्ती राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑपरेशन शील्ड मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

भारतAsian Athletics Championships: सचिन यादव से हारते-हारते बचे अरशद नदीम?, 86.40 मीटर के साथ ओलंपिक चैंपियन ने जीता स्वर्ण, 85.16 मीटर के साथ सचिन ने जीता सिल्वर

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Weather Today: दिल्ली में रातों रात बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी से मिली राहत, IMD ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

भारतअहमदाबाद विमान हादसा: मंत्री जगदीश विश्वकर्मा की मौजूदगी में डीएनए मिलान के बाद पहला शव परिजनों को सौंपा गया

भारतAhmedabad Plane Crash: विमान दुर्घटना का वीडियो बनाने वाले लड़के ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया

भारतAhmedabad Plane Crash: एअर इंडिया ने की 25-25 लाख रुपये के अंतरिम भुगतान की घोषणा

भारतUP: सपा सरकार आने पर कन्नौज में सम्राट हर्षवर्धन की सोने की प्रतिमा लगायी जायेगी, अखिलेश यादव ने किया वादा