लाइव न्यूज़ :

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनेंगे चोपड़ा!, लेमिंग, माइरा, जेलेंजी और आंद्रियास क्लब में शामिल होंगे नीरज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 08, 2024 5:41 PM

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: कुल नौ खिलाड़ियों में से पांच ने नीरज चोपड़ा की तरह पहले थ्रो में ही फाइनल में जगह बना ली थी। 

Open in App
ठळक मुद्देNeeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव कर पाए हैं।Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: स्वतंत्रता के बाद दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे।

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 live updates: नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंक कर अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ा संदेश दिया लेकिन मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को गुरुवार को यहां भारतीय खेलों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक की तरह यहां भी कुछ सेकंड में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया था लेकिन इस बार पिछले ओलंपिक की तुलना में चुनौती अधिक कड़ी है। कुल नौ खिलाड़ियों में से पांच ने नीरज की तरह अपने पहले थ्रो में ही फाइनल में जगह बना ली थी।

भारत का यह 26 वर्षीय खिलाड़ी इस बात को अच्छी तरह से समझता है क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले आठ वर्षों से चुनौती पेश कर रहे हैं। चोपड़ा ने मैदान पर कुछ समय बिताने के बाद पत्रकारों से कहा,‘फाइनल में प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी अलग मानसिकता और अलग स्थिति होती हैं। जिसने भी स्वत: क्वालीफाई किया है , उसने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर रखी है।’’

वह इसके बाद तुरंत ही खेल गांव लौट गए ताकि फाइनल से पहले पर्याप्त विश्राम कर सकें क्योंकि काफी कुछ दांव पर लगा है। नीरज फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवां पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। अगर वह खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।

ओलंपिक की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग (स्वीडन, 1908 और 1912), जोन्नी माइरा (फिनलैंड, 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी (चेक गणराज्य, 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे, 2004 और 2008) की ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव कर पाए हैं।

हालांकि अगर नीरज कोई भी पदक अपने नाम करते हैं तो भी वह स्वतंत्रता के बाद दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे। स्वतंत्रता के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (एक रजत और एक कांस्य), पहलवान सुशील कुमार (एक रजत और एक कांस्य) और निशानेबाज मनु भाकर (दो कांस्य) ही भारत के लिए दो ओलंपिक पदक जीत पाए हैं।

नीरज ने ग्रुप ए और बी दोनों में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया और इस तरह एडक्टर की चोट से जुड़ी चिंताओं को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया। यह नीरज के करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इस गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ तोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था जबकि उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है।

उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डाइमंड लीग में रजत पदक जीतने के दौरान किया था। यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। चोपड़ा को फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है जो सही समय पर फॉर्म में लौटे हैं। इनके अलावा तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकुब वालडेच भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

टॅग्स :पेरिस ओलंपिक 2024नीरज चोपड़ाओलंपिकटोक्यो ओलंपिक 2020हरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHaryana Election 2024: 'अगर वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं, तो मैं तस्वीर बदल..', अनिल विज ने ठोका दावा

भारतNeeraj Chopra Diamond League Final 2024 Highlights: फिर से सिल्वर?, 2022 में ट्रॉफी जीती थी, 2024 में 1 सेमी से पीछे रहे चोपड़ा, जानें पाकिस्तान के नदीम का हाल

भारतदेश के नामी वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- "वह पदक की चुनौती......"

भारतअभिलाष खांडेकर का ब्लॉग: विनेश फोगाट जैसी शख्सियतों का निर्विरोध हो चयन

भारतविनेश फोगाट के पास 4 लग्जरी कार, शेयरों में भी 19 लाख, कर्ज भी.., करोड़ों का घर

भारत अधिक खबरें

भारतबुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का फरमान, "1 अक्टूबर तक बिना अनुमति के भारत के किसी कोने में नहीं.."

भारतJ&K Assembly Polls 2024: पहले चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू, 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कल होगा मतदान

भारतवायुसेना को अक्टूबर में मिलेगा पहला 'तेजस' Mk-1A लड़ाकू विमान, अंतिम परीक्षणों से गुजर रहा है

भारतAtishi new Chief Minister of Delhi: दिल्ली की जनता नक्सली कम्युनिस्ट सीएम को कभी स्वीकार नहीं करेगी, कपिल मिश्रा ने बोला हमला

भारत'आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', स्वाति मालीवाल ने कहा- 'भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'