लाइव न्यूज़ :

एनसीपी नेता ने पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा और नमाज पढ़ने की मांगी इजाजत, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

By विनीत कुमार | Updated: April 25, 2022 12:02 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा सहित नमाज और दूसरी धार्मिक प्रार्थना करने की इजाजत एनसीपी नेता फहमीदा हसन खान ने मांगी हैं। उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।

Open in App
ठळक मुद्देएनसीपी की नेता फहमीदा हसन खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर कई धर्मों की प्रार्थनाएं करने की इजाजत मांगी है।एनसीपी नेता ने इजाजत के लिए अमित शाह को चिट्ठी लिखी है और दिन और समय बताने की मांग की है।

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर 'हनुमान चालीसा' पढ़ने के सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की धमकी और गिरफ्तारी के विवाद के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की एक नेता ने पलटवार किया है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी की नेता फहमीदा हसन खान ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्टी लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी के घर के बाहर हनुमान चालीसा और नमाज सहित सभी धर्मों की प्रार्थना पढ़ने की अनुमति मांगी है।

फहमीदा हसन खान ने कहा है कि वे पीएम मोदी के दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित आधिकारिक आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नमोकार मंत्र सहित कई धार्मिक पाठ करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वे हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं और अपने घर पर दुर्गा पूजा करती हैं।

फहमीदा खान ने आगे कहा, 'लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना जरूरी हो गया है...अगर रवि राणा और नवनीत राणा मातोश्री (उद्धव ठाकरे का निवास) के बाहर 'हनुमान चालीसा' पढ़ने का फायदा उठा सकते हैं तो हमें भी दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर जाकर नमाज, हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा पढ़ने की इजाजत मिलनी चाहिए।'

सांसद नवनीत राणा मुंबई की भायखला जेल में बंद

इस बीच मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा को मुंबई की भायखला महिला जेल में स्थानांतरित किया है, वहीं उनके पति और विधायक रवि राणा को नवी मुंबई के तलोजा जेल ले जाया गया है। राणा दंपत्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी, जिससे शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था। 

मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया था। रविवार को मुंबई की एक अदालत ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद रविवार देर रात अमरावती से सांसद नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास ले जाया गया था। अमरावती के बडनेरा से विधायक रवि राणा को पहले ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया था लेकिन वहां जगह नहीं होने के कारण उन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल ले जाया गया।

टॅग्स :Hanuman ChalisaNarendra Modiउद्धव ठाकरेशिव सेनाShiv Sena
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया