लाइव न्यूज़ :

आर्यन खान केस में बड़ा बदलाव, समीर वानखेड़े नहीं करेंगे अब जांच, दिल्ली की NCB टीम को मिली कमान

By विनीत कुमार | Updated: November 5, 2021 20:11 IST

क्रूज ड्रग्स केस को समीर वानखेड़े से वापस ले लिया गया है। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान सहित कुल 6 केसों से वानखेड़े को हटाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसमीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्स केस को समीर वानखेड़े से वापस ले लिया गया है।इसी केस में आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था, आर्यन केस समेत पांच अन्य मामलों की एसआईटी करेगी जांच।एसआईटी का नेतृत्व सीनियर पुलिस अधिकारी संजय सिंह करेंगे, वे ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं।

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब क्रूज ड्रग्स केस मामले की जांच नहीं करेंगे। उनसे ये केस वापस ले लिया गया है। इसी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था। आर्यन को कुछ दिन पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली है।

समीर वानखेड़े से उस समय क्रूज ड्रग्स केस वापस लिया गया है जब उन्हें लेकर कई तरह के विवाद सामने आने लगे थे। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कई आरोप वानखेड़े पर लगाए थे। वहीं एक स्वतंत्र गवाह ने आर्यन को छोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपये की डील करने की कोशिश जैसे आरोप भी लगाए थे।

मामले में किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने एक हलफनामे में कहा था कि 18 करोड़ में से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।

आर्यन खान मामले की जांच करेगी एसआई टीम

आर्यन खान केस की जांच अब एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी। इस एसआईटी का नेतृत्व सीनियर पुलिस अधिकारी संजय सिंह करेंगे। संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं। इसके अलावा इससे संबंधित पांच अन्य से जुड़े मामलों की भी जांच एसआईटी करेगी।

एनसीबी की दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुत्था अशोक जैन ने शुक्रवार को बताया, 'हमारे जोन के कुल 6 केस की जांच एनसीबी की दिल्ली टीम करेगी। इसमें आर्यन खान केस सहित 5 अन्य केस शामिल हैं। ये एक प्रशासनिक फैसला है।

वहीं, समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें जांच से हटाया नहीं गया है। वानखेड़े ने कहा, 'कोर्ट में ये मेरी रिट पिटिशन थी कि केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच करे। इसलिए आर्यन खान केस और समीर खान केस की जांच दिल्ली की एनसीबी की एसआईटी करेगी।'

 

समीर वानखेड़े पर कई आरोप

नवाब मलिक ने शुरुआत में ये दावा किया था कि समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया है। मलिक ने कहा था कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए दलित होने का फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया था।  उन्होंने वानखेड़े पर वसूली जैसे आरोप भी लगाए।

वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने पिछले महीने की शुरुआत में मुबई से गोवा जा रही एक क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी और इस दौरान कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी हुई थी।  मंत्री ने बार-बार दावा किया है कि दो अक्टूबर को क्रूज जहाज पर की गई कार्रवाई ‘फर्जी’ थी। 

तमाम आरोपों के बीच वानखेड़े हाल में दिल्ली पहुंचे थे। वे एनसीबी के मुख्यालय गए थे। वानखेड़े के खिलाफ आरोपों पर विभागीय जांच भी चल रही थी।

टॅग्स :Sameer Wankhedeनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)आर्यन खानAryan Khan
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, मुंबई NCB ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लिया एक्शन

बॉलीवुड चुस्की'सत्यमेव जयते': आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड चुस्कीसमीर वानखेड़े ने आर्यन और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया

बॉलीवुड चुस्कीThe Bads of Bollywood Screening: आर्यन की पहली सीरीज लॉन्च, इवेंट में शामिल हुए शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां

बॉलीवुड चुस्की‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ‘प्रीव्यू लॉन्च’, बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बने नेटफ्लिक्स शो पर शाहरुख बोले- मेरा एक ही हाथ काफी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई