लाइव न्यूज़ :

नक्सल विरोधी मुहिम में सुरक्षा बलों की ताकत बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग, अबूझमाड़ में जारी अभियानों के दौरान मदद पहुंचाना होगा आसान

By फहीम ख़ान | Updated: July 10, 2021 22:14 IST

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का पर्यटन के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी भविष्य में फायदा हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा की दृष्टि से फायदेमंद हो सकता है। यह मार्ग पूरा होने के बाद इन इलाकों में आवाजाही बढ़ने का असर नक्सलियों का इस इलाके में प्रभाव कम होने लगेगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के नारायणपुर जिले में स्थित अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों का एकछत्र राज चल रहा है। 

नागपुरःमहाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का पर्यटन के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी भविष्य में फायदा हो सकता है। हालांकि नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े अधिकारी इस पर फिलहाल खुलकर बोल नहीं रहे हैं, लेकिन यह मार्ग पूरा हो जाने के बाद इन इलाकों में आवाजाही बढ़ने का असर नक्सलियों का इस इलाके में जो प्रभाव है, वह कम होने लगेगा। सनद रहे कि आज भी अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों का एकछत्र राज चल रहा है। अबूझमाड़ दक्षिणी छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के नारायणपुर जिले में स्थित है।

छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ संसार के सबसे रहस्यमय स्थानों में से एक माना जाता है। करीब 4400 वर्ग किलोमीटर में फैले अबूझमाड़ के जंगलों, पहाड़ों, गहरी घाटियों के बीच गुमनाम करीब 237 गांवों का भू-सर्वेक्षण कभी नहीं हो पाया। मुगल शासकों से लेकर अंग्रेजों तक ने इसकी कोशिश की, लेकिन कभी सफल नहीं हो सके। हजारों साल से इस रहस्यमय इलाके में सुरक्षा बल, सरकारी मशीनरी प्रवेश नहीं कर सकी है।

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ को नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है। अब तक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ पुलिस ही नहीं बल्कि अर्ध सैनिक बलों ने भी अबूझमाड़ को लेकर कई सारे संयुक्त अभियान चलाए हैं, लेकिन अब तक कभी इसमें बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है। गढ़चिरोली पुलिस तुलना में नक्सलियों के इस गढ़ में ज्यादा अंदर तक घुसने में कामयाब रहीं है, लेकिन आमतौर पर यह भी दिखाई देता रहा है कि बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद नक्सली अबूझमाड़ के घने जंगल और रहस्यमय पहाड़ियों के बीच छिप जाते हैं।

नक्सल इलाके में बनाये जा रहे नेशनल हाईवे के लिए भामरागढ़ के पास पर्लकोटा नदी पर नया पुल बनाया जा रहा है।

सीमावर्ती इलाकों में बढ़ेगी तैनाती

अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की अक्सर मुठभेड़ होती है., लेकिन समय पर सुरक्षा बलों को मदद नहीं मिलने से कई बार अभियान में ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग बन जाने से सुरक्षा बलों को अभियान के दौरान अतिरिक्त मदद पहुंचाने का एक विकल्प उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही महाराष्ट्र में अभी गढ़चिरोली पुलिस की आखिरी पुलिस चौकी लाहेरी में है। उन्हें भी राजमार्ग बन जाने के बाद दोनों राज्यों की सीमा पर तैनाती बढ़ाने का मौका मिल जाएगा। उधर छत्तीसगढ़ में भी सीमावर्ती इलाके में नई आउटपोस्ट बनाई जा सकती है। 

संदीप पाटिल, डीआईजी, गढ़चिरोली

आवाजाही बढ़ेगी तो युवाओं को बहका नहीं सकेंगे नक्सल

गढ़ चिरोली पुलिस महानिरीक्षण संदीप पाटिल ने कहा कि हमने अक्सर यह देखा है कि जिन इलाकों में बाहरी लोगों की पहुंच नहीं होती है, वहां के स्थानीय युवाओं को नक्सली ज्यादा बहकाने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर जब आवाजाही बढ़ जाती है और स्थानीय युवा बाहरी दुनिया से जुड़ने लगते हैं और उन्हें रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं तो उन्हें बहकाना आसान नहीं रहता। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से यह इलाका दुनिया से जुड़ जाएगा, तो निश्चित रूप से नक्सल विरोधी अभियान और सरकार की जनहित की योजनाओं को बल मिलेगा।

टॅग्स :नक्सलमहाराष्ट्रनेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक