लाइव न्यूज़ :

मोदी मंत्रिपरिषद में भाजपा के चुनावी रणनीतिकार भी शामिल, भूपेंद्र यादव ने दिलाई है पार्टी को कई राज्यों में जीत

By अभिषेक पारीक | Updated: July 7, 2021 19:14 IST

केंद्र सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किए गए भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं और वह भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के चुनावी रणनीतिकार माने जाने वाले भूपेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। चुनावी रणनीतिकार के तौर पर भूपेंद्र यादव ने भाजपा को कई राज्यों में जीत दिलाई है। बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में यादव पार्टी के चुनाव प्रभारी रहे। 

जयपुरः केंद्र सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किए गए भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं और वह भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। राजस्थान के अजमेर में 30 जून 1969 को जन्मे यादव की शिक्षा-दीक्षा इसी शहर में हुई। उनके परिवार में पत्नी बबीता यादव व दो बेटियां हैं। उन्होंने शहर के सरकारी कॉलेज से बीए व एलएलबी की। वह लंबे समय तक उच्चतम न्यायालय में वकालत कर चुके हैं। 

वह अखिल भारतीय परिषद से जुड़े थे और 2010 से भाजपा के राष्ट्रीय संगठन में काम कर रहे हैं। यादव 2012 से राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं। उन्हें चार अप्रैल 2018 को दूसरी बार राज्यसभा सदस्य चुना गया और उनका मौजूदा कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 तक है। उन्होंने लंबे समय तक दिल्ली में उच्चतम न्यायालय में वकालत की है और वह 2000 से 2009 तक अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के महासचिव रहे। 2010 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बने और 2014 में उन्हें भाजपा में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। 

कई राज्यों के चुनाव प्रभारी रहे

वह बिहार, गुजरात व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रभारी रहे। अपने गृह राज्य राजस्थान में 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत में उनकी बड़ी भूमिका की चर्चा प्रायः होती है। उस समय पार्टी ने 200 में से 163 सीट जीतकर कांग्रेस का एक तरह से सूपड़ा-साफ कर दिया था। हालांकि इसके बाद स्‍थानीय पार्टी नेतृत्‍व से शायद उनकी पटरी नहीं बैठी और वह पार्टी के लिए दूसरे राज्‍यों में अधिक सक्रिय रहे। 

गुजरात और यूपी जीत में भी बड़ी भूमिका

यादव ने गुजरात व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (2017) में पार्टी को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के चुनाव प्रभारी थे। कहा जाता है कि चुनाव जीतने के स्थानीय समीकरणों पर गहरी पकड़ रखने वाले यादव अमित शाह के विश्वस्त हैं। कानूनी मामलों के जानकार यादव अनेक संसदीय समितियों के सदस्य रह चुके हैं। 

टॅग्स :मोदी सरकारमोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"

भारतइंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में कटौती की योजना; दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन

भारत अधिक खबरें

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग

भारतMaharashtra: ठाणे में ED और ATS की छापेमारी, आतंकी वित्तपोषण को लेकर पूछताछ जारी

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

भारतक्या करें, जब व्यवस्था ही बेशर्म हो जाए !

भारतउत्तर और दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु सुब्रमण्यम भारती