नागपुरः नागपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले ब्लैक स्पॉट्स की संख्या कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. प्रशासन चाहे उपाय के लाख दावे कर ले लेकिन वे खोखले साबित हो रहे हैं.
यही वजह है कि शहर में अब भी 38 ब्लैक स्पॉट मौजूद हैं, जो दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि पुराने 18 ब्लैक स्पॉट में 20 की वृद्धि होकर अब यह आंकड़ा 38 हो गया है. इसका खुलासा खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत आने वाली ‘आईरास्ते’ की टीम की रिपोर्ट में हुआ है.
पिछले दिनों नागपुर शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आईरास्ते परियोजना शुरू की गई. यह परियोजना नागपुर महानगरपालिका, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई), महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईएनएआई, अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) हैदराबाद और इंटेल द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है.
सांसद सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य चंद्रशेखर मोहिते ने बताया कि परियोजना के तहत नागपुर शहर के ब्लैक स्पाॅट का निरीक्षण करने बाद 118 स्थानों को दुर्घटना संभावित स्थानों के तौर पर चिह्नित किया गया था. बाद में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत इनमें से 38 स्थानों को ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया गया है.
ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित करने में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले जिला सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य चंद्रशेखर मोहिते ने बताया कि अब इन 38 ब्लैक स्पॉट्स पर जरूरी कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में यहां दुर्घटनाएं न हो सकें.
ये हैं ब्लैक स्पॉटः
1. डोंगरगांव2. राजीव नगर
3. आठवां मील4. वड़धामना
5. धामना6. दत्तवाड़ी चौक
7. मारुति सेवा, अमरावती रोड8. खड़गांव टर्निंग
9. शिवणगांव फाटा10. छत्रपति चौक
11. नीरी प्वाइंट12. झांसी रानी चौक-1
13. झांसी रानी चौक-214. दत्तवाड़ी
15. कैंपस16. रविनगर
17. झिंगाबाई टाकली से झंडा चौक18. पागलखाना चौक से मानकापुर चौक
19. अयप्पा मंदिर से गोरेवाड़ा चौक20. पुलिस तालाब
21. ऑटोमोटिव एचयूबी से टोल नाका22. गिट्टीखदान से दिनशॉ फैक्टरी
23. काटोल न्यू टोल नाका से पुराना टोल नाका24. गोरेवाड़ा से काटोल टोल नाका
25. मेयो चौक26. टेलीफोन एक्सचेंज से सेंट्रल एवेन्यू
27. विहिरगांव चौक28. म्हालगी नगर चौक
29. मानेवाड़ा चौक30. श्रीनगर चौक
31. महेश ढाबा32. चिंचभवन चौक
33. खरबी चौक34. शीतला माता चौक
35. वाठोड़ा चौक36. जूना पारडी नाका
37. प्रकाश हाईस्कूल38. चिखली चौक।
नागपुर में पायलट प्रोजेक्ट
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित परियोजना ‘प्रद्योगिकी और इंजीनियरिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के लिए बुद्धिमान समाधान’ आईरास्ते को नागपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य शहर में 50 प्रतिशत तक सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करना, इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार कारकों को समझना और उन्हें कम करने के लिए समाधान निकालना है.