लाइव न्यूज़ :

मुंबई के मड आइलैंड में बने स्टूडियो पर क्यों चला बीएमसी का बुलडोजर? रामसेतु और आदिपुरुष जैसी फिल्मों की हुई थी शूटिंग, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: April 7, 2023 14:45 IST

मुंबई के मड आईलैंड में बने कथित अवैध स्टूडियो के मामले में शुक्रवार को बीएमसी की ओर से कार्रवाई की गई। यह मामला कांग्रेस नेता असलम शेख से भी जुड़ा है। वह इसे लेकर जांच के घेरे में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख द्वारा बनाए गए फिल्म स्टूडियो को तोड़ा गया।असलम शेख अवैध रूप निर्मित फिल्म स्टूडियो चलाने के आरोप में जांच के घेरे में भी हैं।

मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को मुंबई के मड आइलैंड इलाके में कथित तौर पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख द्वारा बनाए गए फिल्म स्टूडियो को तोड़ दिया। असलम शेख समुद्र किनारे मड आइलैंड इलाके में अवैध रूप से फिल्म स्टूडियो चलाने के आरोप में जुलाई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और पर्यावरण मंत्रालय के जांच के घेरे में आ गए थे।

ताजा कदम अगस्त 2022 में महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मड इलाके में कथित स्टूडियो घोटाले के संबंध में एक नोटिस जारी करने और मुंबई कलेक्टर और नगर निगम को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आदेश देने के बाद सामने आया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार असलम शेख ने तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों का उल्लंघन करते हुए मड आइलैंड इलाक में दो दर्जन से अधिक फिल्म स्टूडियो के अनधिकृत निर्माण की अनुमति दी थी। पर्यावरण और वन मंत्रालयों द्वारा शिकायतें मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में जांच शुरू की थी।

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने स्टूडियो के निर्माण के लिए अवैध परमिट देने के लिए पूर्व उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया और कहा, 'आदित्य ठाकरे खुद यहां आए थे और उनके आशीर्वाद से यह स्टूडियो बनाए गए थे।'

उन्होंने कहा, 'बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल इस अवैध घोटाले के बारे में जानते थे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसने बीएमसी से सवाल किया कि अवैध निर्माण की अनुमति कैसे दी गई।' सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से इस पूरे मामले की जांच का आदेश देने का अनुरोध किया गया है।इससे पहले, सोमैया ने दावा किया था कि शिवसेना के आदित्य ठाकरे और कांग्रेस के असलम शेख '1,000 करोड़ रुपये के स्टूडियो घोटाले' में शामिल थे।

आदिपुरुष, रामसेतु जैसे बड़े बजट फिल्मों की हुई है शूटिंग

सोमैया ने आरोप लगाया था कि मड में 49 स्टूडियो अवैध रूप से बनाए गए थे। यहां ससे 2 करोड़ रुपये मासिक किराया तक निकला जाता है। इन स्टूडियो में 'राम सेतु' और 'आदिपुरुष' समेत कई बड़े बजट की फिल्मों को शूट किया गया है।

21 जुलाई, 2022 को बीएमसी प्रमुख को लिखे एक पत्र में सोमैया ने दावा किया था कि कुछ कंपनियों ने कलेक्टर कार्यालय, जिला तटीय क्षेत्र प्रबंधन समिति, महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन आदि से अवैध परमिट प्राप्त करके मड के नो-डेवलपमेंट जोन में विशाल स्टूडियो का निर्माण किया था। 

इसके जवाब में बीएमसी अधिकारियों ने स्वीकार किया था कि वहां चार अवैध स्टूडियो थे, जिनमें से एक को उसके मालिक ने पहले ही गिरा दिया था। बाकी बचे तीन में से एक पर आज कार्रवाई की गई। जिस इलाके में कथित स्टूडियो बनाए गए हैं, वह असलम शेख के विधानसभा क्षेत्र में आता है जो पहले इन आरोपों से इनकार कर चुके हैं।

टॅग्स :मुंबईबृहन्मुंबई महानगरपालिकाआदित्य ठाकरेKirit Somaiya
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक