लाइव न्यूज़ :

मुंबई: धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले, आज कोई मौत नहीं

By स्वाति सिंह | Updated: May 21, 2020 20:01 IST

देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है

Open in App
ठळक मुद्देधारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये हैं क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1425 हो गयी है

मुंबई: मुंबई के धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये जिससे क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1425 हो गयी है । बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आज किसी भी मरीज के मौत की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि एशिया के इस सबसे बड़े झुग्गी बस्ती में बुधवार से अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं है । क्षेत्र में इससे मरने वालों की संख्या 56 है। उन्होंने बताया कि महामारी के कारण धारावी में मृत्युदर 4.1 प्रतिशत है। 

पुणे में कोविड-19 से एक पुलिसकर्मी की मृत्यु

पुणे शहर के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 43 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की बृहस्पतिवार को मृत्यु हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल पुणे पुलिस की यातायात शाखा से जुड़े हुए थे और 10 मई से भारती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मी को वेंटिलेटर पर रखा गया था और बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुणे पुलिस से जुड़े कम से कम 26 कर्मियों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनमें से 14 कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं। यह पुणे पुलिस में कोरोना वायरस से होने वाली दूसरी मौत है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 57 वर्षीय एक सहायक उप-निरीक्षक की संक्रमण से मृत्यु हो गई थी।

महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासियों की ट्रेन यात्रा के लिए अब तक 67 करोड़ रुपये की राशि जारी की

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए चलने वाली ट्रेन का यात्रा खर्च वहन करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अब तक 67.19 करोड़ रुपये जारी किए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने शुरुआत में प्रवासी मजदूरों की ट्रेन यात्रा खर्च के लिए 54.17 करोड़ रुपये की राशि मुहैया करायी थी, जिसके बाद अब 12.44 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी जारी की गई है। उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों की ट्रेन टिकट खरीदने के लिए पहले ही 54,75,47,470 रुपये खर्च कर चुकी है। राज्य के उन जिलों के जिलाधिकारियों को राशि स्थानांतरित की गई थी, जहां प्रवासी मजदूरों ने अपने गृह राज्य लौटने के लिए पंजीकरण करवाया था।'' अधिकारी ने कहा, '' दूसरे चरण में, मुख्यमंत्री राहत कोष से छह जिलों के लिए 12,44,08,420 रुपये की राशि जारी की गई।''

देश में कोविड-19 के मामले 1,12,359 तक पहुंचे

देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है और 5,609 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ दिल्ली में, चार-चार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुई हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनामहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई