लाइव न्यूज़ :

मुश्किल में सांसद आजम खान, हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन ने जेसीबी और बुलडोजर चलवाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 12:59 PM

समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकसभा सांसद आजम खान के खिलाफ पिछले एक महीने में करीब 30 प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी मामले रामपुर में उनके विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे खान मोहम्मद अली जौहर विश्विविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति हैं।आजम खान ने रिजॉर्ट के लिए एक हजार मीटर अवैध कब्जा किया था, जिसे दो जेसीबी और बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया।

समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकसभा सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 1-2 महीने के बीच उन पर लगभग 30 मामले दर्ज किए गए हैं।

सांसद आजम खान के अवैध निर्माण पर पुलिस का डंडा चला है। शुक्रवार को रामपुर सांसद आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट की दीवार पर शुक्रवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। यह जौहर यूनिवर्सिटी रोड पर बना है।

आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं,  विश्वविद्यालय के लिए जमीन हथियाने को लेकर 30 प्राथमिकियां दर्ज

समाजवादी पार्टी के नेता एवं लोकसभा सांसद आजम खान के खिलाफ पिछले एक महीने में करीब 30 प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी मामले रामपुर में उनके विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने से जुड़े हुए हैं।

अखिलेश यादव नीत शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे खान मोहम्मद अली जौहर विश्विविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति हैं। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा, “11 जुलाई से करीब दो दर्जन किसान विश्वविद्यालय के लिए उनकी जमीन का अतिक्रमण किए जाने के आरोप के साथ पुलिस के पास आ चुके हैं। हमने इन मामलों में 30 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और जांच जारी है।”

उन्होंने बताया कि ये मामले भारतीय दंड संहिता के 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 447 (आपराधिक अतिक्रमण), 389 (वसूली के लिए किसी व्यक्ति को आरोपी बनाए जाने का डर दिखाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किए गए हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘कुछ किसानों ने एक बीघा, दो बीघा और कुछ ने और अधिक बीघा जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। अब तक 0.349 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण की शिकायत दर्ज हुई है और जरूरी कार्रवाई की गई है।”

अधिकारी ने कहा, “इन मामलों में अर्थ दंड के अलावा गिरफ्तारी और कैद की सजा हो सकती है।” जमीन पर कब्जा करने के अलावा रामपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ 16 जून को एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। यह मामला 250 साल पुराने रामपुर के ओरियंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य की शिकायत पर दर्ज किया गया कि वहां से करीब 9,000 किताबें चोरी कर उन्हें जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में रख लिया गया। 

आजम खान ने रिजॉर्ट के लिए एक हजार मीटर अवैध कब्जा किया था, जिसे दो जेसीबी और बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान ने इस लग्जरी हमसफर रिसॉर्ट को बनवाया था। करोड़ों की लागत से बने इस रिसॉर्ट का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट के अवैध हिस्से को गिराया।

इससे पहले आजम खान की यूनिवर्सिटी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय विवादों में घिरी हुई थी। आजम खान पर किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करके विश्वविद्यालय बनाने का भी आरोप है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जरिए पिछले तीन महीनों में उनके खिलाफ दर्जनों मामले दायर किए हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी आजम खान पर कार्रवाई की थी। ईडी ने आजम खान पर अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है। 

वहीं, आजम खान रामपुर में सवा महीने से नहीं आए हैं। बकरीद पर भी वह अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंचे। उन्होंने रामपुरवासियों को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है। अपने पत्र में उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए भी बातें लिखी हैं। आजम का यह खत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशरामपुरआज़म खानयोगी आदित्यनाथजयाप्रदा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBJP-RLD Alliance: लो जी हो गया गठजोड़!, छपरौली में 12 फरवरी को ऐलान!, रालोद मुखिया जयंत चौधरी की पत्नी चारु बागपत सीट से चुनाव लड़ेंगी, सपा मुखिया अखिलेश को झटका

भारतUP: मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लिया गया, बरेली में तनावपूर्ण जैसे हालात, सड़कों पर उतरे समर्थक

भारतसुप्रीम कोर्ट ने यूपी के स्कूल में मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने के विवाद में योगी सरकार को लगाई लताड़, कोर्ट ने कहा, "यूपी सरकार कोर्ट के आदेश को अनदेखा कर रही है"

भारतBharat Ratna Award 2024: दादा को भारत रत्न, पोता जयंत ने किया ट्वीट-पीएम मोदी आपने दिल जीत लिया

क्राइम अलर्टNOIDA Crime News: तीन साल की बच्ची से हैवानियत, बच्ची लहूलुहान अवस्था में खेत में रोती हुई मिली, हजारों की संख्या में गांववालों ने थाने में किया हंगामा, आरोपी अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: भारत के सच्चे रत्न थे चौधरी चरण सिंह

भारतआंध्र प्रदेश: नेल्लोर में ट्रक-बस की भीषण टक्कर; चार लोगों की मौत, 15 घायल

भारतमहाराष्ट्र: पुणे में पत्रकार निखिल वागले की कार पर हमला; बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काफिले पर फेंकी स्याही, विपक्ष ने बोला हमला

भारतविनोद सिंह के व्हाट्सएप चैटिंग के ब्योरे मिलने के बाद हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें

भारतसंविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने की याचिका पर SC अप्रैल में करेगा सुनवाई