बलरामपुर(उप्र) 25 मई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह से भाग लेकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे जमुनी गांव निवासी विजय सिंह (40) और उनके पुत्र अमन सिंह (16) एवं उदयभान सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे विजय सिंह और अमन सिंह की मौत हो गयी तथा उदयभान सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
उन्होंने बताया कि उदयभान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
क्षेत्राधिकारी राधा रमन सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर वाहन की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।