उत्तर प्रेदश मिर्जापुर के कैलाहट में चलती कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में आग इंजन और जनरेटर रूम में लगी है। ड्राइवर ने सूझबूझ से जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया है। जिससे सारे यात्रियों की जान बच पाई है।
घटना मिर्जापुर कैलाहट पास सुबह 11:30 बजे हुई। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। ड्राइवर ने आग लगने के बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग बूझाने का काम जारी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पर लगी आग की वजह से दिल्ली हावड़ा रूट प्रभावित हुई है। हालांकि घटना में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है। खबर में अधिक जानकारी के लिए इंतजार है।