लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: प्रवासी श्रमिकों से नहीं बढ़ा देश में कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से सच उजागर

By हरीश गुप्ता | Updated: June 15, 2020 07:24 IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 7 से 13 जून के दौरान बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले कम हुए। जबकि इन्ही राज्यों में प्रवासी मजदूर लौटे थे। वहीं, इसके उलट दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में संक्रमण के मामले बढ़ गये।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने घर लौटे पर इन्ही राज्यों में बढ़े संक्रमणवहीं, बिहार समेत यूपी और पश्चिम बंगाल में मामले घटे हैं जबकि सबसे ज्यादा प्रवासी इन्हीं राज्यों में लौटे हैं

कोविड-19 महामारी के चलते लाखों की तादात में अपने-अपने राज्य लौटे प्रवासी मजदूरों ने संक्रमण को नहीं फैलाया। यह तथ्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से उजागर हुआ है। सरकार में बैठे नीति निर्माताओं तथा विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है था कि यदि प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य लौटने दिया जाएगा तो कोविड-19 संक्रमण फैलेगा। उनका अनुमान गलत निकला।

इन लोगों द्वारा बार-बार जताई जा रही आशंकाओं के कारण केंद्र तथा बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल ने प्रवासी मजदूरों को अपने यहां आने से रोकने की भरसक कोशिश की जबकि बड़ी संख्या में ये अभागे श्रमिक इन्ही राज्यों के थे।

केंद्र तथा राज्यों की अनिच्छा के कारण प्रवासी मजदूरों को भयावह संकट के दौर से गुजरना पड़ा। 'लोकमत समाचार' ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बिहार, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण किया। आंकड़ों से स्पष्ट है कि बिहार, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में लाखों प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बावजूद कोविड-19 के प्रसार के आंकड़े चिंताजनक नहीं रहे।

वास्तव में 7 से 13 जून के बीच बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हुए। 7 जून को बिहार में अगर संक्रमितों का आंकड़ा 319 था तो 13 जून को वह घटकर 120 पर आ गया। उत्तर प्रदेश में इन मजदूरों के आने के बाद शहरी इलाकों में कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़त देखी गई लेकिन ग्रामीण इलाकों में संक्रमण नहीं बढ़ा।

आंकड़ों के मुताबिक 7 से 13 जून की अवधि के बीच पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमितों की तादाद 435 से 476 के बीच रही। ये डाटा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया है। इन तीनों राज्यों में 60 लाख प्रवासी श्रमिक दूसरे प्रांतों से पहुंचे थे।

इस मसले पर सरकार की ओर से कोई भी टिप्पणी का इच्छुक नहीं दिखा। इसके बावजूद एक बात साफ है कि यदि हालात से बेहतर समझदारी के साथ निपटा जाता तो प्रवासी मजदूरों को इतनी तकलीफ नहीं उठानी पड़ती।

बिहार, यूपी, बंगाल में कम हुए मामले: दिलचस्प बात ये है कि 7 से 13 जून के दौरान इन तीन राज्यों ने कोविड-19 परीक्षण की संख्या  तेजी से बढ़ाई लेकिन प्रति 100 व्यक्तियों में संक्रमण के मामले में असामान्य वृद्धि नहीं देखी गई। तस्वीर का दूसरा पहलू दिल्ली, महाराष्ट्र तथा पंजाब में दिखाई दिया जो दर्दनाक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 7 से 13 जून के बीच तीनों राज्यों से लाखों श्रमिकों ने जगह बदली लेकिन यहां कोविड-19 संक्रमण में भारी वृद्धि हुई। महाराष्ट्र में 7 जून को दैनिक संक्रमण के मामले 2739 थे जो 14 जून क बढ़कर 3493 हो गये। दिल्ली में ये संख्या 1320 से बढ़कर 2126 हो गई। पंजाब में भी ऐसा ही चित्र था। इन तीनों राज्यों में कोविड-19 परीक्षण की संख्या भी इस अवधि में बढ़ी।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाप्रवासी मजदूरमहाराष्ट्र में कोरोनाबिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनादिल्ली में कोरोनापंजाब में कोरोनापश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक