लाइव न्यूज़ :

महबूबा की मां श्रीनगर में ईडी के समक्ष पेश हुई

By भाषा | Published: August 18, 2021 7:08 PM

Open in App

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां धनशोधन से जुड़े एक मामले में बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं, वहीं पीडीपी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने सभी संस्थानों का ‘‘तालिबानीकरण’’ और ‘‘विकृत’’कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि गुलशन नजीर यहां सिविल लाइंस में स्थित एजेंसी के कार्यालय में अपनी बेटी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के साथ पहुंची। उनकी आयु लगभग 70 वर्ष है। पूछताछ के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नये भारत में जो भी सरकार के विभाजनकारी एजेंडा एवं नीतियों से असहमत होता है उसे एनआईए और ईडी जैसी एजेंसियों से समन भेजा जाता है। मेरी मां के मामले में घटनाक्रम बिल्कुल स्पष्ट है।’’ महबूबा ने कहा, ‘‘पीडीपी ने जब परिसीमन आयोग का बहिष्कार किया तो समन भेजा गया, पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद एक और समन भेजा गया।’’ उन्होंने मीडिया के एक धड़े की भी आलोचना की और कहा, ‘’ एनआईए और ईडी जैसी एजेंसियों को गंभीर मामलों पर काम करना चाहिए लेकिन ‘दुर्भाग्य से उनका इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने में किया जा रहा है। भारत सरकार ने सभी संस्थानों का तालिबानीकरण कर दिया है और कुछ हद तक गोदी मीडिया का भी, जो सच्चाई के बजाए उनके झूठ का प्रचार करती है।’’ पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पत्नी नजीर को पहले तीन बार समन भेजा गया था। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस कदम को पार्टी के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया था। पीडीपी जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने का विरोध करती रही है। धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दायर आपराधिक मामला ईडी द्वारा कम से कम दो डायरियों की बरामदगी से जुड़ा है। ईडी ने महबूबा के एक कथित सहयोगी के आवास पर छापे मारने के बाद ये डायरियां बरामद की थीं। अधिकारियों ने बताया कि इन डायरियों में नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से किए गए कुछ कथित लेनदेन की जानकारियां हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि इन कोष से कुछ लाख रुपये नजीर और कुछ अन्य के खातों में डाले गए तथा ईडी इसके बारे में उनसे सवाल पूछना चाहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतJharkhand Lok Sabha Elections 2024: मंत्री आलमगीर आलम अरेस्ट, बैकफुट पर क्यों कांग्रेस, राजद और झामुमो, अभी तीन चरण में 10 सीट पर वोटिंग, क्या होगा समीकरण

भारतCongress leader Alamgir Alam: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, मंत्री आलम पर शिकंजा, 6 दिन के लिए ईडी रिमांड, जानें तीन फेस चुनाव में क्या होगा असर

भारतसुप्रीम कोर्ट से ईडी को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने कहा- 'विशेष अदालत के संज्ञान लेने के बाद एजेंसी नहीं कर सकती है गिरफ्तारी'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतकश्मीरी विस्थापितों द्वारा कम मतदान करने से निराश हुई BJP, अब बारामुल्ला व अनंतनाग में लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi excise policy case: दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी को बनाया गया आरोपी

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

भारतSwati Maliwal Assault Case: कौन हैं वो पॉलिटिकल हिटमैन? जिसका जिक्र कर स्वाति मालीवाल ने सामने आए वीडियो पर दी तीखी प्रतिक्रिया

भारतSheohar Lok Sabha seat: शिवहर की कहानी रोचक, अब तक 10 सांसद चुने, इस सीट पर आधी आबादी सबसे आगे, पढ़िए इतिहास

भारतपूर्व आप नेता शाजिया इल्मी का आरोप- 'AAP में रहते हुए सहा दुर्व्यवहार, वहां मारपीट करना बहुत सामान्य बात'