पुणे: भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) मामलों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। भारत में बढ़ते कोरोना कहर के बीच डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ अडवांस टेक्नॉलजी पुणे (Defence Institute of Advanced Technology (DIAT), Pune) ने एक ऐसा बेड बनाया है। जो कि कोरोना वायरस के फैलने से रोकने में काफी हद तक कामयाब होगा। ये एक तरह का मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम है। जिसे 'आश्रय' (Aashray) नाम दिया गया है। पुणे में अबतक 74 हजार से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है ,जबकि करीब 1,700 लोगों की मौत हुई है।
ये 'आश्रय' बेड कोरोना से लड़ने में भी मददगार साबित होगा। डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ अडवांस टेक्नॉलजी ने इसे बनाते वक्त कोविड-19 के मरीजों का पूरा ध्यान रखा है। इसे काफी कम लागत में बनाया गया है। इस बेड को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोविड-19 के मरीज इस बेड पर पूरी तरह आइसोलेटे होकर रह पाए।
आइसोलेशन बेड सिस्टम के अंदर क्या-क्या है खासियत
इस बेड का इस्तेमाल आप कहीं भी आसानी से कर सकते हैं। इसका मॉड्यूलर और पोर्टेबल डिजाइन का बनाया गया है। आप इसे अस्पाताल, घर में कहीं भी लगा सकते हैं। इसको इस्तेमाल के बाद फिर से साफ भी किया जा सकता है। यह आइसोलेशन सिस्टम बेड एंटिफंगल हैं।
ये बेड एक तरह के ट्रांसपेरेंट बॉक्स में बंद होगा। जिसमें से ऑक्सीजन जाने की जगह बनाई गई है। हालांकि कोविड-19 के मरीजों की प्राइवेसी को देखते हुए ये बॉक्स नीचे से 3 फिट ट्रांसपेरेंट नहीं है।
हर बॉक्स के अंदर एक बेड, मेज और कुर्सी और थोड़ी सी चलने की जगह भी है। हालांकि आप जगह के मुताबिक इस बॉक्स की साइज को छोटा कर सकते हैं।
क्या है आइसोलेशन बेड सिस्टम की कीमत
इस तरह के 10 आइसोलेशन बेड सिस्टम बनाने में 10 लाख रुपये का खर्च लगभग होता है। अगर कोई शख्स इसे अपने घर पर लगाना चाहता है कि तो उसके लिए एक आइसोलेशन बेड सिस्टम की कीमत 15 हजार रुपये होगी।
भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 15 लाख के पार, 33,425 लोगों की मौत
देश में मंगलवार (28 जुलाई) को कोविड-19 मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो गई। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 47,703 नए मामले आने के साथ ही देश में अभी तक कुल 14,83,156 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण से 654 और मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 33,425 पहुंच गई है। इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,52,743 हो गई है।
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब सुधरकर 64.24 प्रतिशत हो गई है। हालांकि देश में अभी भी 4,96,988 मरीज उपचाराधीन हैं। ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा संकलित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल 15,25,516 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 34,180 लोग की मौत हो चुकी है और 9,84,516 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 27 जुलाई तक 1,73,34,885 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 5,28,082 नमूनों की जांच अकेले सोमवार को की गई।