लाइव न्यूज़ :

"सरकार कैसे अडानी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है...", महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर कसा तंज

By अंजली चौहान | Updated: March 27, 2023 11:41 IST

महुआ मोइत्रा समेत अन्य विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह पर स्टॉक्स के 85 फीसदी तक ओवरवैल्यूड होने के आरोप लगाए गए है।

Open in App
ठळक मुद्देमहुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किया ट्वीट महुआ ने अडानी-हिंडनबर्ग का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर आरोप लगायाहिंडनबर्ग के आरोपों के बाद विपक्ष अडानी समूह पर जांच की मांग कर रहा है

नई दिल्ली: देश में अडानी-हिंडनबर्ग का मुद्दा थमता नजर नहीं आ रहा है। दिन-प्रतिदिन विपक्ष सरकार को अडानी मुद्दे पर घेरने में जुटी हुई है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।

सोमवार को अपने ट्वीट में सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए टीएमसी सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से राज्यसभा में एक लिखित उत्तर का हवाला देते हुए कहा, "भारतीय नागारिकों के स्वामित्व वाली अपतटीय शेल कंपनियों के बारे में डेटा 'अनुपलब्ध' है।

महुआ ने सरकार से सवाल करते हुए कहा, "अडानी के खिलाफ सरकार कैसे कार्रवाई कर सकती है? वित्त मंत्रालय को शेल फर्म की परिभाषा नहीं पता है! आरएस में लिखित जवाब कहता है कि कोई सुराग नहीं है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं।" इसके साथ उन्होंने महात्मा गांधी के तीन बंदरों की एक तस्वीर साझा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग किया। 

दरअसल, अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह पर लेखांकन धोखाधड़ी और स्टॉक कीमतों को बढ़ाने के लिए अपतटीय शेल कॉस का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

इन मामले का खुलासा होने के बाद से ही महुआ मोइत्रा समेत अन्य विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह पर स्टॉक्स के 85 फीसदी तक ओवरवैल्यूड होने के आरोप लगाए गए है।

इसके अलावा रिपोर्ट में अडानी समूह पर शेल कंपनियां बनाकर स्टॉक्स में हेरफेर और धोखाधड़ी करने के आरोप भी लगे हैं। हालांकि, अडानी समूह लगातार इन आरोपों से इनकार करता रहा है। 

मामला सामने आने के बाद विपक्ष की तमाम पार्टियां संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रही है लेकिन सरकार ने जांच से इनकार कर दिया है।

सरकार के इस कदम के कारण महीने भर से सदन में अडानी का मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा है। विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक अडानी मुद्दे पर सरकार के कदम की आलोचना कर रही है। 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर पहले भी सरकार पर निशाना साधा था।  उन्होंने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी के अपतटीय फंडिंग के आरोपों की जांच करने की मांग की।

उन्होंने अपने एक ट्वीट में बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में अडानी समूह की आय में वृद्धि केवल भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा दिए गए अनुचित लाभ के कारण हुई है। महुआ का कहना है कि अडानी की मदद के लिए सरकार ने हर नियम और एजेंसियों की दुरुपयोग किया है। 

टॅग्स :महुआ मोइत्राAdani EnterprisesटीएमसीTMC
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर