महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उदयनराजे भोंसले, एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल, वंचित बहुजन अगादी के चंद्रकांत, हिंदुस्तान जनता पार्टी के वेंकटेश्वर महा स्वामीजी के अलावा तीन निर्दलीय अलंकृत अभिजीत बिचुकले, शिवाजी नारायण भोंसले, ऐडवोकेट शिवाजीराव जाधव चुनावी मैदान में हैं।
शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के प्रत्याशी उदयनराजे भोसले पीछे हैं, जबकि एनसीपी के प्रत्याशी श्रीनिवास आगे चल रहे हैं।
यहां जानें हर अपडेट्स (Maharashtra satara seat by election result 2019 live update)...
- आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल 386524 वोटों से आगे, जबकि बीजेपी के उदयनराजे भोसले 386524 दूसरे नंबर पर आगे चल रहे हैं। - राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल 319247 वोटों से आगे, जबकि बीजेपी के उदयनराजे भोसले 266559 दूसरे नंबर पर आगे चल रहे हैं। - बीजेपी के उदयनराजे भोसले 219678 वोटों से दूसरे नंबर पर आगे चल रहे हैं।- निर्वाचन आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल 262040 वोटों से आगे चल रहे हैं। - एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल और बीजेपी के उदयनराजे भोसले के बीच 31776 वोटों का अंतर है। - सतारा सीट से पहले ही चरण से एनसीपी के उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल आगे चल रहे हैं। - पहले चरण की गिनती में भाजपा प्रत्याशी उदयनराजे भोसले राकांपा प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल से 1,089 मतों से पीछे चल रहे हैं।- सतारा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद उदयनराजे भोसले ने हाल ही में लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था।