लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र चुनाव: धनंजय मुंडे का पंकजा के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' पर बयान, 'मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2019 2:03 PM

Dhananjay Munde: परली सीट से एनसीपी के उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन और बीजेपी उम्मीदवार पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से किया इनकार

Open in App
ठळक मुद्देपंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए धनंजय मुंडे के खिलाफ दर्ज हुई FIRधनंजय ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ये उनकी छवि धूमिक करने की कोशिश है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ एक चुनावी रैली के दौरान कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए अपने खिलाफ केस दर्ज करने के मामले में खुद का बचाव करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। 

एक वीडियो में धनंजय को कथित तौर पर पंकजा के खिलाफ टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद बीड जिले के परली से एक बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

हालांकि, एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का कहना है कि इस वीडियो क्लिप को एडिट किया गया और उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने के लिए उनके बयान के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी महिला के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 

धनंजय और पंकजा बीड जिले की परली विधानसभा सीट से इन चुनावों आमने-सामने हैं। पकंजा बीजेपी के टिकट पर 2009 से ही यहां विधायक हैं और 2014 के चुनावों में भी एनसीपी के टिकट पर लड़ रहे धनंजय को हरा चुकी हैं। 

धनंजय मुंडे ने पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से किया इनकार

धनंजय ने रविवार फेसबुक पर जारी बयान में इस वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच फॉरेंसिक लैब में कराए जाने की मांग करते हुए धनंजय ने कहा, 'मेरे भाषण को एडिट करके वायरल क्यो किया गया? सिर्फ चुनाव जीतने के लिए। उस बहन के लिए जिसके लिए मैंने 2009 विधानसभा चुनाव की कुर्बानी दी थी। लोग जानते हैं कि वे मुझे खलनायक बना रहे हैं। अगर आप मुझे बदनाम करना चाहते थे तो मेरे ऊपर कोई और आरोप लगा सकते थे। जिन लोगों ने इस वीडियो क्लिप को एडिट किया है उन्हें कम से कम भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान करना चाहिए। अब सिर्फ मतदाता ही इंसाफ कर सकते हैं।'

मन होता है दुनिया छोड़ दूं: धनंजय मुंडे

आंखों में आंसू भरे धनंजय मुंडे ने कहा, 'क्या मैं अपनी ही बहन के खिलाफ कुछ कहूंगा। मैं अपनी बहन के खिलाफ नहीं बोल रहा था। जिन लोगों को जहर फैलाना था, वे फैला चुके हैं। वे मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं। मैं जानता था कि चुनावों के अंत में ऐसा कुछ होगा। अगर आप चुनाव जीतना चाहते हैं तो लोगों के दिलों में जगह बनाकर जीतिए। अगर आप चुनाव भावनाओं के आधार पर जीतना चाहते हैं तो मुझे ऐसी राजनीति और जिंदगी नहीं चाहिए...मन होता है कि दुनिया छोड़ दूं। मेरी तीन बहने, छह चचेरी बहने और तीन बेटियां हैं।'

मुंडे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब आपको लगता है कि आप मोदी, शाह और उदयनराज के प्रचार करने के बावजूद जमीन खो रहे हैं, तो आपका मनोबल गिरता है?  आप मुझसे सीधे कह देते कि चुनाव मत लड़ो।' 

रविवार को धनंजय के खिलाफ पंकजा मुंडे के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने, एक महिला का अपमान करने और सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकर करने के लिए एफआईआर दर्ज हुई है।  

राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।

शनिवार को ही परली में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पकंजा मुंडे बेहोश होकर मंच पर गिर पड़ी थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और उनकी स्थिति बेहतर बताई गई थी। 

टॅग्स :धनंजय मुंडेपंकजा मुंडेअसेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019Maharashtra Assembly Election
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAssembly Election Results 2024: आंध्र, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल में सरकार बनाने के लिए कितनी सीटें चाहिए? जानें

भारतAssembly Election Results 2024: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के 2 जून को घोषित किए जाएंगे रिजल्ट, चेक करें डिटेल्स

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 10 सालों तक ओडिशा में जीत नहीं मिलेगी", नवीन पटनायक का नरेंद्र मोदी की पार्टी पर सीधा हमला

भारतBeed Lok Sabha seat: मराठा आरक्षण, बीड-अहमदनगर रेलवे लाइन और धनगर समुदाय प्रमुख मसले, पंकजा मुंडे के सामने बजरंग सोनावणे, जानें समीकरण

भारतनवीन पटनायक बना सकते हैं सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड, बशर्ते...

भारत अधिक खबरें

भारतArvind Kejriwal Surrenders: तिहाड़ में आत्मसमर्पण के बाद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: मतदान करने में सहारनपुर अव्वल और मथुरा रहा फिसड्डी, हेमा मालिनी भी मथुरा में मतदान प्रतिशत को बढ़ा पाने में रही असफल

भारतबिहार में राज्यपाल और मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गए लंबी छुट्टी पर

भारतकांग्रेस को कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जीत की उम्मीद, एग्जिट पोल को फर्जी बताया

भारतबिहार: भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हुए हमले को लेकर भड़की भाजपा, कहा-इस मामले में जो भी लिप्त हैं वो नप जाएंगे