भिवंडी के एक मदरसे की बिरयानी खाकर 30 छात्र बीमार हो गए। सभी को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद स्थानीय आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच बच्चों की हालत गंभीर थी जिसके बाद उन्हें मुंबई रेफर किया गया है। इन सभी की उम्र 12-15 साल बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह मदरसे में दावत का आयोजन किया गया था। दावत में गोश्त की बिरयानी परोसी गई जिसे खाकर बच्चों की हालत खराब होना शुरू हुई। सभी को अस्पताल ले जाया गया। भिवंडी के तहसीलदार का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
आईजीएम अस्पतला के डॉ. अनिल थरोटा के मुताबिक 26 बच्चे लाए गए थे। सभी को फूड पॉयजनिंग की शिकायत थी। इनमें से पांच बच्चों को गंभीर हालत में मुंबई रेफर किया गया है। बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही चल रहा है।