लाइव न्यूज़ :

लाउडस्पीकर विवादः हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में मनसे के 250 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई पर भड़के राज ठाकरे

By अनिल शर्मा | Updated: May 4, 2022 14:06 IST

गिरफ्तारियों पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुझे बताया गया है कि 1400-1500 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर लाउडस्पीकर पर अजान लगाई गई। महाराष्ट्र पुलिस बताए कि आप इन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगे। आप हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देगिरफ्तारियों को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र पुलिस पर नाराजगी जाहिर की राज ठाकरे ने कहा कि 1400-1500 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर अजान बजाई गई

मुंबईः लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को अब तक हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने ये जानकारी दी। इस बाबत  नासिक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महेंद्र चौहान ने कहा कि राज ठाकरे के आह्वान के बाद मनसे के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नासिक सिटी में मस्जिद के आस-पास लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए उतरे थे। 6 मनसे कार्यकर्ता महेंद्रा सर्कल के पास हनुमान चालीसा बजाने वाले थे जिनको हमने पकड़ लिया है।

पुलिस देख भागे मनसे के पदाधिकारी

गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक दिन पहले ही ‘अजान’ के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग किए जाने के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मनसे के पदाधिकारी संदीप देशपांडे और संतोष धुरी एक वाहन में बैठ कर वहां से तुरंत चले गए। शिवाजी पार्क इलाके में ठाकरे के आवास के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते समय एक महिला पुलिस कांस्टेबल गिर गईं। अधिकारियों ने बताया कि पुणे में भी मनसे के आठ-नौ कार्यकर्ताओं को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वे हनुमान मंदिर से आरती कर बाहर निकल रहे थे।

135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगेः पुलिस पर भड़के राज ठाकरे

इस बीच राज ठाकरे ने कहा है कि हम देख रहे हैं कि कोर्ट ने जैसे कहा है वैसे कार्रवाई हो रही है या नहीं। या सिर्फ हमारे ऊपर कार्रवाई होगी। हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं। अगर मंदिरों पर(गैरकानूनी लाउडस्पीकर) है तो उसे भी निकालो। ये विषय सामाजिक है, ये धार्मिक विषय नहीं है। मनसे प्रमुख ने आगे कहा कि मुझे बताया गया है कि 1400-1500 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर लाउडस्पीकर पर अजान लगाई गई। महाराष्ट्र पुलिस बताए कि आप इन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगे। आप हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रहे हैं।

मुंबई में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई है

राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर बंद कराने का आह्वान किए जाने के बाद मुंबई में कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। शिवाजी पार्क क्षेत्र में ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' के बाहर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और यातायात बाधित ना हो, इसलिए सड़क पर अवरोधक लगाए गए हैं। मनसे के पदाधिकारियों संदीप देशपांडे और संतोष धुरी को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 (संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए) के तहत नोटिस भी जारी किया गया था। राज ठाकरे से मुलाकात करने के बाद जब बुधवार को देशपांडे बाहर आए और पत्रकारों से बात करने लगे, तभी पुलिस के एक दल ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की। हालांकि, देशपांडे तुरंत एसयूवी (कार) में सवार होकर वहां से चले गए।

राज ठाकरे के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कुछ अन्य मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और उन्हें एक निजी कार में बिठा कर शिवाजी पार्क थाने ले गई। हिरासत में लिए गए लोगों को पहले एहतियात के तौर पर सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत नोटिस जारी किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी जिले पुणे में मनसे के राज्य सचिव अजय शिंदे और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए जाने से पहले शिंदे ने पत्रकारों से कहा था कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के निर्देश पर शहर में विभिन्न स्थानों पर महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

विश्वमबाग थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिंदे सहित मनसे के आठ-नौ कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है। पुणे में कुछ प्रमुख स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच, एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे की अधिकतर मस्जिदों में उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सुबह ‘अजान’ के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सुबह ‘अजान’ के समय पर मस्जिदों के समीप हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोई घटना नहीं हुई। पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा कि मंगलवार की शाम से वरिष्ठ अधिकारियों समेत पूरा पुलिस बल सड़कों पर गश्त लगा रहा है और स्थिति सामान्य है।

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :राज ठाकरेमहाराष्ट्रHanuman Chalisa
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई