कांग्रेस पार्टी ने बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के लिए प्रत्याशियों के नाम की नई सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बिहार से चार, ओडिसा से सात और यूपी से एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है। इस सूची में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को सासाराम (बिहार) और सुप्रिया श्रीनते को महराजगंज (यूपी) से टिकट दिया गया है। यहां से पहले तनुश्री त्रिपाठी को टिकट दिया गया था।
बिहारः किसे कहां से मिला टिकट
सुपौल- रंजीत रंजनसमस्तीपुर-अशोक कुमारमुंगेर-नीलम देवीसासाराम-मीरा कुमार
ओडिशाः किसे कहां से मिला टिकट
केओझार - फकीर मोहन नायकबालासोर- नवज्योति पटनायकभद्रक - मधुमिता सेठीढेंकनाल- ब्रि. केपी सिंहदेवकेंद्रपाड़ा- धरणीधर नायकजगतसिंहपुर -प्रतिमा मलिकपुरी- सत्य प्रकाश नायक