लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: कश्‍मीर में नेशनल कांफ्रेंस के बाद पीडीपी ने तोड़ा इंडिया गठबंधन, तीनों सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे, महबूबा भी मैदान में

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 7, 2024 20:15 IST

Lok Sabha Elections 2024: अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में महबूबा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ और डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद से होगा, जबकि भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

Open in App
ठळक मुद्देकश्‍मीर में नेशनल कांफ्रेंस के बाद पीपुल्‍स डेमेाक्रेटिक पार्टी ने इंडिया गठबंधन को तोड़कर तीनों सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेपार्टी की अध्‍यक्षा महबूबा मुफती खुद भी मैदान में उतरी हैंमहबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी

जम्‍मू: कश्‍मीर में नेशनल कांफ्रेंस के बाद पीपुल्‍स डेमेाक्रेटिक पार्टी ने इंडिया गठबंधन को तोड़कर तीनों सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं। पार्टी की अध्‍यक्षा महबूबा मुफती खुद भी मैदान में उतरी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

श्रीनगर में एक प्रेस वार्ता में पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सरताज मदनी ने कहा कि पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से उनकी उम्मीदवार होंगी, जबकि पार्टी के युवा अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर-पुलवामा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में पार्टी में लौटे पूर्व राज्यसभा सांसद फैयाज मीर बारामूला सीट से उम्मीदवार होंगे।

अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में महबूबा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ और डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद से होगा, जबकि भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। फ़याज़ मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन और जेल में बंद एआईपी प्रमुख एर रशीद के साथ आमने-सामने होंगे क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अभी तक बारामुल्‍ला लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

अनंतनाग-राजौरी सीट पर आईएनडीआई गठबंधन के दलों में खींचतान चल रही थी। महबूबा यहां से चुनाव लड़ना चाहती थी और नेकां सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी। पहली अप्रैल को उमर अब्दुल्ला ने अपने स्तर पर गुज्जर धार्मिक नेता मियां अल्ताफ अहमद लारवी को अनंतनाग-राजौरी सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह घोषणा रविवार को आरतज मदनी ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में की। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को संबोधित किया। महबूबा ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी पिछले कुछ वर्षों में हमलों की एक श्रृंखला का शिकार हुई है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने तय किया था कि वे लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने उनसे बिना पूछे तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे। उमर अब्दुल्ला ने उनकी पार्टी के लिए नकारात्मक टिप्पणियां की, जिससे उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को काफी ठेस पहुंची है। नेकां के तीनों सीटों पर लड़ने के फैसले के सार्वजनिक होने के बाद ही पीडीपी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

उम्मीदवारी की घोषणा से कुछ दिन पहले महबूबा ने फयाज अहमद मीर का पार्टी में वापस आने का स्वागत किया। करीब 10 दिन बाद ही उन्हें उत्तरी कश्मीर की बारामुला सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए अभी तक केवल तीन पार्टियों ने अनंतनाग-राजौरी सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। अभी भाजपा के पत्ते खुलने बाकी हैं। अनंतनाग-राजोरी सीट पर तीसरे चरण में सात मई (मंगलवार) को मतदान होगा। इस सीट के लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024महबूबा मुफ़्तीPeoples Democratic Partyइंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBudgam By-Election: 11 नवंबर को बडगाम में उपचुनाव, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के बीच सीधा मुकाबला

भारतBihar Chunav 2025: बिहार में चुनावी घोषणा से पहले महागठबंधन में दरार? वाम दलों ने 35 सीटों की मांग की

भारतBihar Chunav 2025: महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने कहा कि सभी दलों की भावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा

भारतBihar Elections 2025: 'सीएम पद के चेहरे को लेकर "कोई भ्रम" नहीं, सही समय आने पर होगी चेहरे की घोषणा': तेजस्वी यादव

भारतBihar Elections 2025: रविशंकर प्रसाद से मतदाता अधिकार यात्रा पर बोला जमकर हमला, कहा- महागठबंधन के लोग चुनाव जीते तो चुनाव आयोग ठीक, हार गए तो खराब, यही है दोहरा चरित्र

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई