लोकसभा चुनाव-2019 के तहत पांच चरण की वोटिंग के बाद अब आखिरी दो चरणों के चुनाव बाकी है। छठा चरण में 12 मई और सातवें चरण में 19 मई को मतदान है। तमाम पार्टियां और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज 5 रैलियां करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी सुलतानपुर में रोडशो के साथ-साथ प्रतापगढ़ और जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। राहुल गांधी भी आज हरियाणा समेत मध्य प्रदेश और दिल्ली में रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज पांच रैलियां करेंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों और लाइव न्यूज अपडेट्स के लिए Lokmatnews.in के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
09 May, 19 07:33 PM
09 May, 19 03:08 PM
प्रतापगढ़ में पीएम मोदी ने कहा- राजनीतिक शक्ति वो होती है जो ये माने की जनता सबसे बड़ी है, जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्कि, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति है। लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना छोड़िये आपको जवाब देना नहीं जानते।
09 May, 19 03:03 PM
यूपी के प्रतापगढ़ में प्रियंका गांधी की रैली- इनसे बड़ा कायर और इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा है। राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है। टीवी पर दिखने से नहीं आती है।
09 May, 19 01:25 PM
पंजाब के पूर्व आईएस अधिकारी एसएस चैनी बीजेपी से जुड़े।
09 May, 19 01:22 PM
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हरियाणा के सिरसा में रैली- मैं सिरसा के युवाओं और किसानों को बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ने आपसे फर्जी वादे किया, आपको 15 लाख के बारे में झूठ बोला लेकिन हम आपको वादा करते हैं कि आप पांच साल में अपने बैंक खाते में 3,60,000 रुपये हासिल करेंगे।
09 May, 19 10:47 AM
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में पीएम मोदी की रैली- जब पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान आया, तो मैंने दीदी को दो-दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बात करना उचित नहीं समझा।
09 May, 19 08:42 AM
प्रियंका गांधी आज प्रतापगढ़ और जौनपुर में रैली करेंगी। सुलतानपुर में भी प्रियंका गांधी का आज रोडशो
09 May, 19 08:17 AM
राहुल गांधी आज हरियाणा के सिरसा, मध्य प्रदेश के बीना और दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
09 May, 19 08:11 AM
पीएम नरेंद्र मोदी की आज पांच रैलियां हैं। ये रैलियां आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज और पश्चिम बंगाल की बांकुरा और पुरुलिया में हैं।