Lok Sabha Election 2024: ऐसा माना जाता है कि देश में जितने बड़े नेता हैं, वो खास तौर से काफिले में चलते हैं, तो उनके पास कई कारें उनके पास होंगी। इतना ही नहीं व्यक्तिगत तौर पर उनके पास पर्याप्त संख्या में वाहन होंगे। हालांकि बनी धारणाओं के उलट चुनाव के दौरान देश के बड़े नेताओं द्वारा दाखिल किए गए नामांकन के हलफनामे में कुछ और ही बात सामने निकल कर आई है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें देश के कई बड़े नेताओं के द्वारा भरे हलफनामे में पता चला है कि उनके पास एक भी कार खुद की नहीं है। आइए ऐसे में एक-एक कर जानते हैं।
PM Narendra Modiआइए सबसे पहले इस लिस्ट में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात कर लेते हैं, जो एक बार फिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी हैं, उन्होंने अपना नामांकन भी कल यानी मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने जो चुनावी हलफनामा दिया, उसमें ये बात निकलकर आई है कि उनके पास 3 करोड़ मात्र हैं और उनकी कोई चल-अचल संपत्ति नहीं और न ही उनके पास कोई कार है।
HM Amit Shahइसके बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह की बात कर लेते हैं, जिन्होंने गुजरात के गांधीनगर से अपना नामांकन किया और उन्होंने हलफनामे में बताया कि उनके पास 36 करोड़ रु की संपत्ति है। उनकी पत्नी के सोनल शाह के पास 31 करोड़ रु से ज्यादा की संपत्ति है। इस साल मार्च में, अमित शाह की एक कार की नंबर प्लेट 'DL1 CAA 4421' का वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल भी हुआ। हालांकि, उनकी यह कार खुद की नहीं थी।
Defence Minister Rajnath Singhदेश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 6.36 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। हालांकि, उनके पास एक रिवॉल्वर और एक डबल बैरल बंदूक है, लेकिन उनके पास कार नहीं है।
Rahul Gandhiकेरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 20 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। लेकिन, उनके पास कोई वाहन या आवासीय फ्लैट नहीं है।
Akhilesh Yadavउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, जो उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, के पास 26.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है। लेकिन उनके पास भी अपनी कोई कार नहीं है।
Dimple Yadavउत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पास 15 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अपने पति की तरह उनके पास भी कोई कार नहीं है।
Rajeev Chandrasekharकेरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के शशि थरूर के सामने केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर चुनावी मैदान में हैं और उनके पास 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 23.65 करोड़ रुपये नकद और उनके नाम पर कोई पंजीकृत वाहन नहीं है।
HD Kumaraswamyकर्नाटक की मांड्या सीट से जद (एस) के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनीता की कुल संपत्ति लगभग 217.21 करोड़ रु की है। अपनी संपत्ति के बावजूद, कर्नाटक के पूर्व सीएम के पास कार नहीं है, हालांकि उनके पास एक ट्रैक्टर है।
Shivraj Singh Chouhanशिवराज सिंह चौहान, जो 15 वर्षों से अधिक समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और अब विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने 3.21 करोड़ रु की संपत्ति घोषित की है। जहां, खुद शिवराज के पास कोई कार नहीं है, वहीं उनकी पत्नी के पास एंबेसेडर कार है।
Manohar Lal Khattarहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जो वर्तमान में करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, के पास 1.27 करोड़ रु की संपत्ति है और उनके पास कोई कार नहीं है।
Asaduddin Owaisiतेलंगाना की हैदराबाद सीट से 5वीं बार सांसद बनने की कोशिश कर रहे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति होने के बावजूद एक कार नहीं है। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार 23 करोड़ रु की संपत्ति है।
Kompella Madhavi Lathaकोम्पेला माधवी लता, जिन्हें हैदराबाद में असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ भाजपा ने खड़ा किया है, राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं, जिनकी संपत्ति 220 करोड़ रुपये से अधिक है। हैरानी की बात यह है कि उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई कार भी नहीं है।
Supriya Suleमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की बेटी और महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी-एसपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले की कुल संपत्ति 166.5 करोड़ रु है, जो उन्होंने चुनावी हलफनामे के अनुसार सामने आई है। गौरतलब है कि उनके नाम पर कोई कार रजिस्टर्ड नहीं है।