लाइव न्यूज़ :

'चीतों की बढ़ती संख्या' को लेकर ट्विटर पर भिड़े कांग्रेस और बीजेपी, जानें क्या है पूरा मामला?

By स्वाति सिंह | Updated: December 23, 2020 20:38 IST

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में चीतों की बढ़ती संख्या को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने बाघ और शेर के बाद देश में चीतों की संख्या में सकारात्मक वृद्धि की जानकारी दी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बाघों और शेरों के बाद अब तेंदुओं की संख्या बढ़ने को 'बहुत अच्छी खबर' बताया

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी और कांग्रेस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से गधा और कुत्ता जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किए जा रहे हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने देश में चीतों की बढ़ती संख्या को लेकर एक ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बाघों और शेरों के बाद अब तेंदुओं की संख्या बढ़ने को 'बहुत अच्छी खबर' बताया

छत्तीसगढ़ बीजेपी और प्रदेश कांग्रेस के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के ऊपर व्यंग और कटाक्ष में लगे हैं। हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से गधा और कुत्ता जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किए जा रहे हैं। 

दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में चीतों की बढ़ती संख्या को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने बाघ और शेर के बाद देश में चीतों की संख्या में सकारात्मक वृद्धि की जानकारी दी थी।जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बाघों और शेरों के बाद अब तेंदुओं की संख्या बढ़ने को 'बहुत अच्छी खबर' बताया और इसके लिए मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को बधाई दी।

 प्रधानमंत्री के इसी ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच सोशल मीडिया-वॉर शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई की सोशल मीडिया विंग की तरफ से प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक टिप्पणी की गई। टि्वटर पर किए गए इस पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी इकाई हमलावर हो गई। बीजेपी को यह पोस्ट नागवार गुजरा और उसने फौरन कांग्रेस के पोस्ट के जवाब में करारा 'हमला' किया।

बता दें कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को ‘भारत में 2018 में तेंदुओं की स्थिति’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके मुताबिक भारत में तेंदुओं की संख्या 2014 में करीब 8,000 थी जो 2018 में बढ़कर लगभग 12,852 से अधिक हो गई है।

 मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत अच्छी खबर। बाघों और शेरों के बाद अब तेदुओं की संख्या बढ़ी है। वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को बधाई। हमें इस प्रयास को जारी रखना है और वन्यजीवों के लिए सुरक्षित ठिकाना सुनिश्चित करना है।’’ रिपोर्ट जारी करने के बाद जावड़ेकर ने कहा था कि तेंदुओं के अलावा देश में बाघों और शेरों की संख्या भी बढ़ी है, जो दिखाता है कि देश अपनी पारिस्थितिकी और जैव विविधता दोनों की अच्छे से रक्षा कर रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘2014 में तेंदुओं की संख्या 8,000 थी। बाघों, एशियाई शेरों और अब तेंदुओं की संख्या में वृद्धि दर्शाती है कि भारत किस तरह अपने पर्यावरण, पारिस्थितिकी और जैव विविधता की रक्षा कर रहा है।’’ रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2018 में तेंदुओं की संख्या 12,852 थी, जिनमें से सबसे अधिक 3,421 तेंदुए मध्य प्रदेश में पाए गए। कर्नाटक में इनकी संख्या 1,783 और महाराष्ट्र में 1,690 है। पूर्वोत्तर के पहाड़ी क्षेत्र में सिर्फ 141 तेंदुए पाए गए।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

कारोबारक्या है ‘आपका धन, आपका अधिकार’ अभियान?, 60 दिन में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति असली मालिकों को लौटाई गई, पीएम मोदी बोले-आंदोलन को और व्यापक बनाएं

भारत अधिक खबरें

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन

भारतशरद पवार ने रखी डिनर पार्टी, राहुल गांधी, अजित पवार, गौतम अडाणी समेत पहुंचे दिग्गज नेता

भारतKerala Local Body Elections 2025: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग