लाइव न्यूज़ :

केसीआर ने दिल्ली में उद्घाटन किया बीआरएस दफ्तर का, बेटी के कविता ने कहा, 'गर्व का क्षण'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 04, 2023 4:23 PM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने देश की राजधानी दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के दफ्तर का उद्घाटन किया।

Open in App
ठळक मुद्देकेसीआर ने किया दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के दफ्तर का उद्घाटन मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता ने इसे पार्टी के लिए बेहद गर्व का क्षण बतायाइस समय बीआरएस के लोकसभा में 9, राज्यसभा में 7 सांसद और तेलंगाना में 105 एमएलए हैं

दिल्ली: तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी के दफ्तर का देश की राजधानी दिल्ली में उद्घाटन हुआ है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पार्टी कार्यालय का फीता काटने के लिए विशेषतौर पर गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचे। इस मौके पर बाकायदा दक्षिण भारत की पूजा-पद्धति के तहत अनुष्ठान और यज्ञ का कार्यक्रम किया गया लेकिन इस मौके पर विपक्षी दल का कोई प्रमुख नेता नहीं मौजूद नहीं था और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही केसीआर के इस कार्यक्रम में पहुंचे।

इस मौके पर तेलंगाना के सड़क एवं भवन मंत्री प्रशांत रेड्डी और बीआरएस के राज्यसभा सांसद जोगीनापल्ली संतोष कुमार मौजूद थे, जिनकी देखरेख में राष्ट्रीय राजधानी में बीआरएस भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इस बीआरएस भवन में चार तल्ले हैं और यह 11,000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बना है। इसमें भूतल पर एक कैंटीन, स्वागत कक्ष और महासचिवों के लिए चार कक्ष बनाए गए हैं।

वहीं पहली मंजिल पर केसीआर का दफ्तर और कॉन्फ्रेंस हॉल सहित अलग-अलग चैंबर बने हैं। दूसरी और तीसरी मंजिल पर कुल 20 कमरे हैं। जिसमें पार्टी के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सुइट रूम भी शामिल हैं। भवन में अन्य सुविधाओं में एक मीडिया हॉल और सेवादारों के क्वार्टर भी शामिल हैं।

पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और एमएलसी कल्वाकुंतला कविता ने कहा कि यह पार्टी के लिए बेहद गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “तेलंगाना के गठन के लक्ष्य के साथ ही गठित हमारी पार्टी ने कठिन राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद सफलता हासिल की और इसे तेलंगाना के विचारों में विश्वास रखने वाले नागरिकों का भारी समर्थन भी मिला था।”

इसके साथ ही के कविता ने कहा कि यह मुख्यमंत्री केसीआर की राजनीति और दृढ़ता के कारण ही संभव था कि आज बीआरएस के लोकसभा में 9 सांसद, राज्यसभा में 7 सांसद और तेलंगाना में 105 विधायक हैं। उन्होंने कहा, “पार्टी न केवल तेलंगाना बल्कि पूरे देश में एक राष्ट्रीय शक्ति के तौर पर विकसित हुई है। हमारी पार्टी के दिल्ली कार्यालय का खुलना पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए बेहद खुशी का पल है।"

मालूम हो कि मुख्यमंत्री केसीआर ने साल 2012 में इस भवन का शिलान्यास किया था। इसके अलावा 14 दिसंबर 2022 को उन्होंने दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर बीआरएस का अस्थायी कार्यालय खोला था। जिस कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे लेकिन आज के कार्यक्रम में किसी बड़े विपक्षी नेता के न शामिल होने पर कई तरह के कयास लग रहे हैं।

टॅग्स :के चंद्रशेखर रावतेलंगाना राष्ट्र समितिके कविता
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशराब घोटाला मामला: के. कविता की जमानत याचिका दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की

भारतशराब घोटाला मामला: अरविंद केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

भारतLok Sabha Elections 2024: केसीआर पर चुनाव आयोग ने तरेरी आंख, कांग्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बीआरएस प्रमुख को जारी किया नोटिस, 18 अप्रैल तक देना है जवाब

भारतHyderabad: केसीआर के नंदी नगर आवास के पास किसी काला टोटका, नींबू, गुड़िया एवं अन्य सामग्री मिलने से मचा हड़कंप

भारतCBI Arrested K Kavita: के कविता पर ईडी के बाद सीबीआई का शिकंजा, 'दिल्ली शराब घोटाले' में किया तिहाड़ जेल से गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले को लेकर सीतारमण ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- "ये सीएम क्या महिलाओं को सुरक्षा देगा"

भारतSaran Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा!, पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए

भारतSaran Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा!, पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए

भारतपीएम मोदी और अमित शाह की तरह मास कम्युनिकेटर नहीं हैं एस जयशंकर, जानें आपने बारे में क्या कहा

भारतRae Bareli Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भाजपा में शामिल, अमित शाह के बगल में बैठे