CBI Arrested K Kavita: के कविता पर ईडी के बाद सीबीआई का शिकंजा, 'दिल्ली शराब घोटाले' में किया तिहाड़ जेल से गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 11, 2024 02:37 PM2024-04-11T14:37:42+5:302024-04-11T14:40:56+5:30

सीबीआई ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति की वरिष्ठ नेता और एमएलसी के कविता को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है।

CBI Arrested K Kavita: After ED, CBI's noose on K Kavita, arrested from Tihar Jail in 'Delhi Liquor Scam' | CBI Arrested K Kavita: के कविता पर ईडी के बाद सीबीआई का शिकंजा, 'दिल्ली शराब घोटाले' में किया तिहाड़ जेल से गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsसीबीआई ने शराब घोटाले की आरोपी के कविता को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया हैईडी के कविता को शराब घोटाले में आप नेताओं को रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी हैके कविता तिहाड़ जेल में हैं, जहां अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी बंद हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। के कविता पहले से ही कथित दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं।

कविता पर आरोप है कि उन्होंने शराब लाइसेंस के बदले दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है।

के कविता फिलहाल इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया भी उसी आरोप में बंद हैं।

ईडी ने शराब घोटाले में बीते 15 मार्च को कविता को उसके हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

के कविता की गिरफ्तारी दिल्ली की एक अदालत द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी को बीआरएस विधायक से पूछताछ करने की अनुमति दिए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने एक दिन पहले संबंधित जेल अधीक्षक को एक लिखित नोटिस सौंपने के बाद कविता का बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई को तिहाड़ जेल का दौरा करने की अनुमति दी थी।

ईजी ने के कविता की गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली शराब मामले में किंगपिन और प्रमुख साजिशकर्ताओं में बताया है। जांच एजेंसी ने अपने रिमांड आवेदन में कहा था कि उसने "आप के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची और उन्हें 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी और बदले में दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनुचित लाभ प्राप्त किया।"

इसके अलावा ईडी के आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ एक सौदा किया, जिसमें उन्होंने 'साउथ ग्रुप' के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर 'मध्यस्थों और बिचौलियों की एक श्रृंखला के माध्यम से' रिश्वत का भुगतान किया ताकि वो दिल्ली शराब नीति निर्माण तक अपनी पहुंच बना सकें।

Web Title: CBI Arrested K Kavita: After ED, CBI's noose on K Kavita, arrested from Tihar Jail in 'Delhi Liquor Scam'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे