लाइव न्यूज़ :

करतारपुर कॉरीडोर: पाकिस्तान वीजा फीस से करना चाहता है कमाई, अकेले श्रद्धालु को नहीं देगा इजाजत

By संतोष ठाकुर | Updated: March 15, 2019 05:23 IST

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि यह पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के नए पाक, नया वादा के दावे की पोल खोलने के साथ ही यह साबित करता है कि वहां पर सेना का ही हुक्म चलता है।

Open in App

करतारपुर साहिब गुरूद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं से भी पाकिस्तान कमाई करना चाहता है। वह उनसे परमिट फीस वसूलना चाहता है। यही नहीं, उसने यह भी कहा है कि वह किसी भी श्रद्धालु को अकेले वहां जाने की इजाजत नहीं देगा। श्रद्धालु समूह में ही वहां जा पाएंगे। गुरूवार को जब दोनों देश के प्रतिनिधिमंडल के बीच अटारी में द्विपक्षीय वार्ता हुई तो पाकिस्तान उन सभी शर्तो से पलट गया जो उसने इस कॉरीडोर को लेकर की थी। हालांकि इसके बाद भी भारत ने सिख श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए 2 अप्रैल को इस मसले पर पाक के वाघा में होने वाली अगली द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने पर अपनी सहमति दे दी है। भारत को आशा है कि वह अगली बैठक में पाक को पुरानी सहमति पर वापस लाने में सफल होगा। 

दोनों देश के बीच पहले यह सहमति बनी थी कि करतारपुर साहिब तक यात्रा वीजा फ्री होगी। इसके लिए कोई वीजा फीस नहीं होगी। लेकिन अब पाकिस्तान ने कहा है कि इसके लिए खास परमिट लेना होगा। इसके लिए एक शुल्क चुकाना होगा। उसने यह भी कहा है कि श्रद्धालु 15 के समूह में वहां जा पाएंगे।

पहले यह तय हुआ था कि कोई श्रद्धालु चाहेगा तो वह अकेले भी जा पाएंगे। सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान ने प्रतिदिन जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर दिया है। पहले यह तय हुआ था कि दोनों देश कॉरीडोर पर अपनी सीमा में आम दिनों में प्रतिदिन 5 हजार और विशेष दिनों में 15 हजार श्रद्धालुओं के आने को लेकर ढांचागत आधार विकसित करेंगे।

भारत ने इस सहमति के बाद अपनी सीमा में उसी अनुरूप निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। लेकिन अब पाक ने कहा है कि  उसकी सीमा में कॉरीडोर पर प्रतिदिन अधिकतम 500 सौ श्रद्धालुओं के ही आने की व्यस्था होगी। दोनों देश के बीच यह सहमति भी थी कि भारतीय नागरिक और वीसीआई कार्ड धारी भारतीय करतारपुर कॉरीडोर से करतारपुर गुरूद्वारा जा पाएंगे। 

लेकिन अब पाक ने कहा है कि केवल भारतीय नागरिकों को ही वहां जाने की इजाजत होगी। इसके अलावा पाक सरकार ने करतारपुर साहिब की जमीन से निजी लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण के साथ ही सरकारी कब्जों को भी हटाने पर सहमति दिखाई थी। जिससे वहां पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जा सके। लेकिन अब उससे भी पाक ने कदम पीछे खींचने का संकेत दिया है। 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि यह पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के नए पाक, नया वादा के दावे की पोल खोलने के साथ ही यह साबित करता है कि वहां पर सेना का ही हुक्म चलता है। हमारे लिए यह सिख भावना—आस्था का सवाल है। इसलिए हम एक बार फिर से इन मुददों पर 2 अप्रैल की बैठक में पाक से बात करेंगे। हमनें उनके साथ कॉरीडोर के अलाइनमेंट या रूपरेखा को लेकर चर्चा की है। उस पर टेक्नीकल स्तर पर अगली वार्ता होगी। 

टॅग्स :करतारपुर साहिब कॉरिडोर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वVIDEO: करतारपुर कॉरिडोर जलमग्न, श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा में बाढ़ का पानी घुसा

भारतKartarpur Sahib corridor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर सेवाएं निलंबित

भारतकरतारपुर साहिब को लेकर बोले जयशंकर- वहां जाने वाले भारतीयों से नहीं लिया जाना चाहिए कोई शुल्क

विश्वKartarpur Corridor: पाकिस्तान में करतारपुर साहिब की बेअदबी, गुरुद्वारा परिसर में शराब-नॉनवेज पार्टी

भारतकरतारपुर गलियारे की तर्ज पर शारदा पीठ तीर्थ यात्रा के लिए PoK में कॉरिडोर खोलने की कोशिश करेगा केंद्र, जानें मामला

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा