चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर में गुरुवार को सेना का IAF ट्रेनर प्लेन क्रैश हो गया। भारतीय वायु सेना का ट्रेनर विमान एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट सवार थे।
बताया जा रहा है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और वह पैराशूट के जरिए विमान ने बाहर सुरक्षित निकल आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
वहीं, हादसे के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा एख बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि भारतीय वायुसेना का एक किरण ट्रेनर विमान आज कर्नाटक के चामराजनगर के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दोनों विमान चालक दल सुरक्षित बाहर निकल गए। कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।