लाइव न्यूज़ :

karnataka: मैं उस दिन सीएम बनने के लिए तैयार हो जाऊंगा, जिस दिन..., सीटी रवि ने केएस ईश्वरप्पा के बयान पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

By अनिल शर्मा | Updated: April 26, 2023 11:49 IST

Karnataka Election: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने ईश्वरप्पा के बयान 'भाजपा को एक भी मुसलमान के वोट की जरूरत नहीं' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा को वोट देने वाले मुसलमानों में कई देशभक्त हैं। लेकिन उनमें से कुछ जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और विभाजनकारी विचारधारा रखते हैं, कांग्रेस और जनता दल को वोट देते हैं, वैसे पाकिस्तानी मानसिकता वालों का वोट नहीं चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्दे सीटी रवि ने केएस ईश्वरप्पा द्वारा उनको सीएम पद का दावेदार बताने पर कहा कि ऐसा कुछ ही लोग कह रहे हैं।सीटी रवि ने कहा कि जिस दिन पूरे राज्य में लोग ऐसा कहेंगे, उस दिन मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो जाऊंगा। वहीं अपने बयान पर ईश्वरप्पा ने सफाई देते हुए कहा कि सीटी रवि अच्छे नेता हैं, लेकिन सीएम घोषित करने का फैसला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के बीच भाजपा नेताओं के बयानों ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। भाजपा कर्नाटक इकाई के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा मंगलवार को अपने दो बयानों को लेकर खासे चर्चा में रहे। शिवमोग्गा में वीरशैव-लिंगायत बैठक में धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है। वहीं एक अन्य बयान में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि सीटी रवि में सीएम बनने की सभी काबिलियत हैं।

अब इस बीच सीटी रवि ने केएस ईश्वरप्पा के दोनों बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं ईश्वरप्पा ने भी सीटी रवि को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ईश्वरप्पा ने कहा कि सीटी रवि अच्छे नेता हैं, लेकिन सीएम घोषित करने का फैसला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। चिक्कमगलुरु में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। वे भविष्य में मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने ईश्वरप्पा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को कहा कि 'हम कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। आज कुछ जगहों पर कुछ ही लोग ऐसा कह रहे हैं, जिस दिन पूरे राज्य में लोग ऐसा कहेंगे, उस दिन मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो जाऊंगा। आज, बोम्मई जी सीएम हैं।'

सीटी रवि ने ईश्वरप्पा के 'भाजपा को एक भी मुसलमान के वोट की जरूरत नहीं' वाले बयान पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने वाले मुसलमानों में कई देशभक्त हैं। लेकिन उनमें से कुछ जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और विभाजनकारी विचारधारा रखते हैं, कांग्रेस और जनता दल को वोट देते हैं, वैसे पाकिस्तानी मानसिकता वालों का वोट नहीं चाहिए। सीटी रवि ने कहा कि अब्दुल कलाम और शिशुनाला शरीफा जैसे लोग बीजेपी को वोट देते रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि हम 'सबका साथ, सबका विकास' को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाएं लाते हैं, जाति को नहीं।

बता दें कि कुरूबा नेता ईश्वरप्पा शिवमोग्गा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं। कुरुबा समुदाय राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आता है। बूथ स्तर से राजनीतिक करियर शुरू करने वाले ईश्वरप्पा उपमुख्यमंत्री जैसे पद पर आसीन रहे। इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खुद को चुनावी राजनीति से दूर कर लिया है। पिछले दिनों उन्होंने जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा था कि वह चुनावी राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं और विधानसभा चुनाव में किसी सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाने पर विचार नहीं करने का आग्रह भी किया था। 

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023CT Raviकेएस ईश्वरप्पा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: कर्नाटक भाजपा में विद्रोह करने वाले ईश्वरप्पा को अमित शाह ने दिल्ली से बैरंग लौटाया, बोले- "लड़ूंगा येदियुरप्पा के बेटे खिलाफ चुनाव"

भारतLok Sabha Elections 2024: कर्नाटक भाजपा में 'विद्रोह', टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में मचा कोहराम

भारतLok Sabha Elections 2024: कर्नाटक भाजपा में शुरू हुआ घमासान, "येदियुरप्पा ने धोखा दिया है", बेटे कांतेश को हावेरी से टिकट नहीं मिलने पर गरजे ईश्वरप्पा

भारत"मुसलमानों के लिए अच्छा होगा कि वो स्वेच्छा से काशी-मथुरा की मस्जिदों को खाली कर दें, अन्यथा..." भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा

भारतKarnataka: सीटी रवि को कर्नाटक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक