लाइव न्यूज़ :

युवक ने गांव में खराब रोड की शिकायत की तो कांग्रेस विधायक ने जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: April 21, 2022 10:47 IST

कर्नाटक के पावगाड़ा से कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। युवक ने अपने गांव में खराब गांव को ठीक कराने की बात विधायक से कही थी।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के पावगाड़ा से विधायक वेंकटरमनप्पा का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल।विधायक ने युवक को उस समय थप्पड़ जड़ा जब वह अपने गांव में खराब सड़क और पानी की शिकायत लेकर पहुंचा था।

बेंगलुरु: कर्नाटक में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जहां एक कांग्रेस विधायक ने युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। कर्नाटक के पावगाड़ा से विधायक वेंकटरमनप्पा ने बुधवार को युवक को उस समय थप्पड़ जड़ा जब वह अपने गांव में खराब सड़क और पानी की शिकायत लेकर पहुंचा था। युवक तुमकुर जिले के नगेनहल्ली गांव में सड़कों को ठीक करने और पानी की समस्या हल करने की गुहार लेकर कांग्रेस विधायक के पास पहुंचा था। घटना पावगड़ा में तहसीलदार कार्यालय के पास हुई।

सामने आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता एक बैठक में भाग लेने के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान युवक उनके सामने आ गया। युवक ने उन्हें बताया कि उसके गांव में सड़कों की हालत खराब है और उसे उम्मीद है कि कम से कम वह इसे ठीक कर देंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विधायक युवक को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।

भाजपा (कर्नाटक) की ओर से थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। साथ ही भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस विधायक ऐसे ही समस्याओं का हल करते हैं।

कर्नाटक भाजपा ने ट्विटर पर लिखा, 'कर्नाटक में एक युवक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विधायक से मिलकर अपने गांव में पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश की। समस्या को हल करना तो भूल जाइए, इसके उलट कांग्रेस विधायक वेंकटरमनप्पा ने युवक को थप्पड़ मारा। इस तरह कांग्रेस नागरिकों की समस्याओं का समाधान करती है।'

'थप्पड़ कांड' पर कांग्रेस विधायक ने दी ये सफाई

वहीं पूरे मामले पर विधायक वेंकटरमनप्पा ने कहा कि युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, इसलिए उन्हें गुस्सा आया। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वेंकटरमनप्पा ने कहा, 'गांव में रोड के लिए बात करते हुए युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए मुझे गुस्सा आया। बाद में मुझे स्थानीय लोगों से पता चला कि वह दिमाग से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है और ऐसी हरकतें करता रहता है।'

यह पूछे जाने पर कि सड़कों की स्थिति क्या है, विधायक ने जवाब दिया, 'क्या सभी सड़कें अच्छी स्थिति में हैं? क्या उन सभी को रातों-रात ठीक करना संभव है? लगभग 4 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है और अगले सप्ताह इन्हें ठीक करने का काम शुरू हो जाएगा। सरकार अभी पैसे जारी किए हैं। हम काम पूरा करेंगे।'

टॅग्स :कर्नाटकवायरल वीडियोसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो