5th Largest Economy in World: अर्थव्यवस्था (Economy) के मामले में ब्रिटेन (Britain) भारत से आगे निकल गया है और यह अब दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। आपको बता दें कि भारत अब बस अमेरिका और चीन जैसी कुछ और बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से ही केवल पीछे है।
जानकारों का कहना है कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था आने वाले दिनों में और भी नीचे जा सकती है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि 2027 तक भारत ब्रिटेन से आगे रह सकता है।
भारत बना दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की आखिरी तिमाही में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है और वह दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में भारत सालाना आधार पर ग्रोथ करते हुए दुनिया की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, नॉमिनल कैश में भारतीय अर्थव्यवस्था का साइज 854.7 अरब डॉलर था। ऐसे में इसी अवधी में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का साइज 816 अरब डॉलर था।
ब्रिटेन की सुस्ती वाली अर्थव्यवस्था से भारत को मिलेगा फायदा
जानकारों का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती देखने को मिलेगी जिससे भारत को फायदा होगा और यह अपनी जगह मजबूती से बनाए रखेगा। ऐसे में ब्रिटने की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आईएमएफ ने अनुमान दिया है कि सालाना आधार पर डॉलर मूल्य में भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा।
आपको बता दें कि भारत की जीडीपी ने बीते 20 साल में 10 गुना बढ़त दर्ज की है। ऐसे में भारत अब केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से ही पीछे रह गया है। गौरतलब है कि एक दशक पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत पीछे था। लेकिन उसने अच्छी बढ़त बनाई और 11वें स्थान से खिसक कर ब्रिटेन को पीछे छोड़ पांचवा स्थान ग्रहण किया।