लाइव न्यूज़ :

भारत ने 2012 में ही हासिल कर ली थी 'मिशन शक्ति' की क्षमता, लेकिन नहीं किया परीक्षण!

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 27, 2019 3:52 PM

पीएम मोदी की घोषणा के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि मिशन शक्ति की शुरुआत 2012 में यूपीए सरकार के दौरान हुई थी। हालांकि बीजेपी नेता अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के दावों का खंडन किया है।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के नाम संबोधन में 'मिशन शक्ति' की सफलता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष में किसी सेटेलाइट को मार गिराने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। पीएम मोदी की घोषणा के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि मिशन शक्ति की शुरुआत 2012 में यूपीए सरकार के दौरान हुई थी। हालांकि बीजेपी नेता अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के दावों का खंडन किया है।

यूपीए सरकार में मिली क्षमता

इंडियन एक्सप्रेस और इंडिया टुडे ने अप्रैल 2012 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें तत्कालीन साइंटिफिक एडवाइजर वीके सारस्वत के हवाले से लिखा गया है कि भारत ने अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ ही लो ऑर्बिट सैटेलाइट गिराने की क्षमता हासिल कर ली थी। रक्षा सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन मनमोहन सरकार ने परीक्षण की अनुमति नहीं दी। गौरतलब है चीन ने 2007 में ही अंतरिक्ष में इस तरह की उपलब्धि हासिल कर ली थी। जिसके बाद भारत पर इस तरह के परीक्षण का दबाव बना हुआ था।

अग्नि-5 के सफल परीक्षण के बाद डीआरडीओ के तत्कालीन निदेशक वीके सारस्वत ने माना था कि भारत के पास सैटेलाइट गिराने की क्षमता है। उन्होंने कहा था, 'एंटी सैटेलाइट सिस्टम को अच्छे बूस्ट की जरूरत होती है। अगर आपके पास अंतरिक्ष में जाने की क्षमता और निर्देशन प्रणाली है तो आप अंतरिक्ष युद्ध में महारथ हासिल कर सकते हैं। अगर सरकार अनुमति दे तो एंटी सैटेलाइट क्षमता दिखा सकते हैं।'

कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़

राहुल गांधी ने मिशन शक्ति के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई। इसकी बुनियाद यूपीए सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी।' इसके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि यूपीए सरकार ने ए सैट कार्यक्रम की शुरुआत की थी जो आज फलफूल रहा है। मैं हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व को बधाई देता हूं।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम ने बताया कि इस मिशन के तहत सभी लक्ष्यों को हासिल किया गया और भारत में ही निर्मित सेटेलाइट का इस्तेमाल किया गया।पीएम ने कहा, 'आज हमारे पास पर्याप्त सेटेलाइट हैं जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, आपदा प्रबंधन, संचार, मौसम की जानकारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।'

पीएम ने कहा, 'ए-सैट मिसाइल भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम को नई शक्ति देगा। मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बताना चाहता हूं कि इसका इस्तेमाल किसी के खिलाफ नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह से भारत की अपनी रक्षा की कोशिश है। हम अंतरिक्ष में हथियारों की रेस के खिलाफ हैं।'

टॅग्स :डीआरडीओअग्नि 5राहुल गांधीनरेंद्र मोदीभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारत5 साल में 50 लाख से ज्यादा बड़े पेड़ खेतों से गायब हुए, नीम, जामुन, महुआ जैसे छायादार पेड़ तेजी से घट रहे हैं, शोध में आया सामने

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"