लाइव न्यूज़ :

कोरोना के खिलाफ भारत की बड़ी उपलब्धि, कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 200 करोड़ के पार, पीएम मोदी बोले- देश ने फिर इतिहास रचा

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2022 12:43 PM

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 200 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। देश ने रविवार को 200 करोड़ डोज का आंकड़ा पार किया।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या रविवार को 200 करोड़ के पार पहुंच गई।पीएम नरेंद्र मोदी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।भारत में 16 जनवरी 2021 से कोविड टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया था।

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ पिछले दो साल से ज्यादा समय से जारी जंग के बीच भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, भारत में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या रविवार को 200 करोड़ के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई।

इस खास मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत ने अब तक कोविड वैक्सीन की संख्या 2 बिलियन खुराक के पार चली गई है। मैं इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों को बधाई देता हूं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश ने इतिहास रचा

भारत में 200 करोड़ टीके के डोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत ने फिर इतिहास है! वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को पैमाने और गति में अद्वितीय बनाने में योगदान दिया। इसने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है।'

मोदी ने साथ ही कहा, 'वैक्सीन के पूरे रोलआउट के दौरान, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय विश्वास दिखाया है। हमारे डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैज्ञानिकों, इनोवेटर्स और उद्यमियों ने एक सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं उनकी भावना और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं।'

बता दें कि देश में  16 जनवरी 2021 से कोविड टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया था। कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक देश के तमाम सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में दी गई। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। इसके बाद दो फरवरी 2021 से अंग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण किया गया था। 

वहीं हाल में बूस्टर या एहतियाती खुराक को भी 75 दिनों तक मुफ्त देने की घोषणा की गई है। 75-दिवसीय टीकाकरण अभियान 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत दिया जा रहा है।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनकोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन से भी साइड इफेक्ट्स का हुआ खुलासा- रिपोर्ट

भारतPM Narendra Modi Interview: "हमने कोविड वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों को दिया बल्कि विदेशों में भी भेजा", पीएम मोदी ने महामारी की भयावह चुनौती पर कहा

विश्वएस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर वापस ली कोविड वैक्सीन, बताया ये कारण: रिपोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीक्या श्रेयस तलपड़े को कोविड वैक्सीन के कारण आया हार्ट अटैक? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी को वैक्सीन कंपनी ने 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया, सर्टिफिकेट पर उनकी फोटो लगी, अब उसी वैक्सीन से युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है", प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया अरेस्ट, जानें 'आप' ने क्या कहा

भारतप्रज्वल रेवन्ना मामले में एचडी देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'और भी लोग' शामिल'

भारतSwati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस ने CM आवास से विभव कुमार को हिरासत में लिया, स्वाति मालीवाल ने लगाए थे आरोप

भारतSwati Maliwal Assault Case: बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग 3x2 सेंमी आकार के और दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगभग 2x2 सेंमी आकार के चोट के निशान, एम्स मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने उम्मीदवारी वापस ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सिंह से टक्कर