लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद एनकाउंटरः पुलिस ने आरोपियों के नाबालिग होने के दावों को किया खारिज, मुठभेड़ की रिपोर्ट NHRC को सौंपी

By भाषा | Updated: December 11, 2019 05:24 IST

Hyderabad rape case: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सभी आरोपी वयस्क थे। आधार कार्ड में भी यह (जन्म वर्ष) दर्ज है। उन्होंने कहा कि जब हमने पूछताछ की तो उन्होंने कहा था कि उनकी उम्र 20-21 साल है। इस पर कोई सवाल नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देपशु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या मामले में मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के बारे में पुलिस ने उन दावों को खारिज कर दिया कि चार में से दो आरोपी नाबालिग थे।पुलिस ने चारों आरोपियों के कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना की जांच की रिपोर्ट और घटना से जुड़े सबूत मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) को सौंप दिए।

पशु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या मामले में मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के बारे में पुलिस ने उन दावों को खारिज कर दिया कि चार में से दो आरोपी नाबालिग थे। मामले की जांच कर रही साइबराबाद पुलिस ने कहा था कि चारों की उम्र 20 और उससे अधिक थी, लेकिन दो आरोपियों के बारे में उनके अभिभावकों ने सोमवार को कुछ दस्तावेज दिखाते हुए मीडिया के समक्ष दावा किया था कि उनके बच्चे नाबालिग थे।

दावों के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सभी आरोपी वयस्क थे। आधार कार्ड में भी यह (जन्म वर्ष) दर्ज है। उन्होंने कहा कि जब हमने पूछताछ की तो उन्होंने कहा था कि उनकी उम्र 20-21 साल है। इस पर कोई सवाल नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह (दो के नाबालिग होने के दावे के बारे में) सही नहीं है। ए-1 (मुख्य आरोपी) 26 साल का था। साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार ने कहा था कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों की उम्र 20-26 साल थी। एक आरोपी के माता-पिता द्वारा नाबालिग होने के बारे में दस्तावेज पेश किए जाने के संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे सभी वैध दस्तावेज नहीं हैं क्योंकि 10 वीं कक्षा का प्रमाणपत्र वैध दस्तावेज होता है ।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने दसवीं करने से पहले ही स्कूल छोड़ दी थी। मुठभेड़ में मारे गए एक आरोपी के माता-पिता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम को बताया था कि उनका बेटा नाबालिग था और मुठभेड़ फर्जी थी। 

इधर, पुलिस ने चारों आरोपियों के कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना की जांच की रिपोर्ट और घटना से जुड़े सबूत मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) को सौंप दिए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, “एफआईआर की कापी, सीसीटीवी फुटेज और घटना से संबंधित सबूत सहित सभी दस्तावेजों को एनएचआरसी को सौंप दिया गया है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस ने एनएचआरसी को आरोपियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी का विवरण भी सौंप दिया है।

एनएचआरसी ने छह दिसंबर को चारों आरोपियों को घटना की जांच के संबंध में अपराध स्थल पर ले जाने वाले पुलिस अधिकरियों को मंगलवार से पहले पेश होने को लिए कहा था। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आयोग ने उनके बयान दर्ज किए हैं या नहीं। आयोग की सात सदस्यीय जांच समिति ने शनिवार को घटना की जांच शुरु की।

टॅग्स :हैदराबाद रेप केसरेपतेलंगाना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्टBengaluru: 5-स्टार होटल में क्रू मेंबर महिला के साथ बलात्कार, 60 वर्षीय पायलट पर लगा आरोप

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक