लाइव न्यूज़ :

आंध्र प्रदेश में एचपीसीएल के संयंत्र में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: May 25, 2021 22:55 IST

Open in App

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), 25 मई शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल शोधन संयंत्र में मंगलवार को भीषण आग लग गयी लेकिन उसे कुछ ही घंटों के अंदर बुझा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

संयंत्र में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) से ईंधन बनाने वाली इकाई के बाहर एक पाइपलाइन में अपराह्न करीब तीन बजे आग लगी देखी गयी।

एचपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘तत्काल सुरक्षा उपायों और अग्नि शामक यंत्रों का इस्तेमाल किया गया। आग बुझा ली गयी है। कोई हताहत नहीं हुआ है और लोगों को कोई खतरा नहीं है।’’

आग के कारण क्रूड डिस्टिलेशन इकाई (सीडीयू) को कुछ दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने भी ट्वीट किया, ‘‘विशाखापत्तनम में एचपीसीएल शोधन संयंत्र में लगी आग बुझा ली गयी है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’

एचपीसीएल ने कहा, ‘‘प्रभावित इकाई को सुरक्षित तरीके से बंद कर दिया गया। आपात प्रतिक्रिया प्रणाली लागू की गयी और एचपीसीएल के अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग ने छह दमकल वाहनों का इस्तेमाल करके तुरत-फुरत आग को बुझा लिया।’’

एचपीसीएल ने कहा कि प्रभावित इकाई में आवश्यक निरीक्षण और मरम्मत कार्य करने के बाद ही परिचालन पुन: शुरू किया जाएगा।

उसने इस बात की भी पुष्टि की कि उत्पादन में कोई अड़चन नहीं आएगी।

आग लगने के बाद तत्काल आपातकालीन सायरन बज गये जिसके बाद कर्मचारी संयंत्र से बाहर निकले।

इनमें से एक ने बताया, ‘‘विस्फोट जैसी जोरदार आवाज आई और भीषण आग दिखाई दी। सायरन बजने लगे और हम सब सुरक्षित बाहर आ गये।’’

विशाखापत्तनम के जिलाधिकारी वी. विनय चांद ने कहा कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

एचपीसीएल के दलों के अलावा पूर्वी नौसैनिक कमान और आंध्र प्रदेश राज्य आपदा मोचन तथा अग्निशमन विभाग की टीमों ने आनन-फानन में मोर्चा संभालकर आग को काबू में कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठAstrology 2026: नए साल में गुरु-शनि की एनर्जी में होगा बड़ा बदलाव, इन 5 राशियों को मिलेगी जबरदस्त सफलता

क्रिकेटसंजू सैमसन पर शुभमन को तरहीज?, टी20 उप-कप्तान बनाया, बार-बार फेल हो रहे गिल, विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास चुनौती, पठान ने कहा- कोच गंभीर को सोचना पड़ेगा

कारोबारकौन हैं अमन जैन?, मेटा इंडिया ने इस पद पर नियुक्त किया

भारतVIDEO: राहुल गांधी और किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: युवराज का बर्थडे और हरभजन की शरारत, वीडियो देखकर चौंक जाओगे!

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal: दक्षिण कोलकाता के बाजार में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर हुईं खाक

भारतगोवा के बाद अब भुवनेश्वर के बार में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

भारतपीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा- 'उनका जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति'

भारतदिल्ली में अब 11 नहीं 13 जिले होंगे, बदल गया राजधानी का नक्शा; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतAndhra Pradesh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने बस हादसे पर जताया शोक, पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान