लाइव न्यूज़ :

Video: हिमाचल जाने की सोच रहे हैं तो देख लें ये वीडियो, 190 से अधिक सड़कें बंद, हर तरफ तबाही, लापता हैं 45 लोग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 3, 2024 21:05 IST

हिमाचल प्रदेश में 190 से अधिक सड़कें बंद हो गईं हैं। पिछले चार दिनों में लगातार बारिश से राज्य के अधिकांश हिस्से प्रभावित हुए हैं। यातायात के लिए बंद 191 सड़कों में से 79 मंडी में, 38 कुल्लू में, 35 चंबा में और 30 शिमला में, पांच कांगड़ा में और दो-दो किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे45 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शनिवार को फिर से शुरू हो गया मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सात अगस्त तक भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया हैहिमाचल प्रदेश में 190 से अधिक सड़कें बंद हो गईं हैं

Himachal Pradesh cloudburst and landslides: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन के कारण तबाही मची हुई है। इन सबके बीच लगातार बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्य में खराब मौसम की स्थिति से सैकड़ो पर्यटक भी जहां-तहां फंसे हुए हैं।  गर्मी से कुछ राहत की तलाश कर रहे लोग अक्सर पहाड़ों में आते हैं लेकिन इस बार ये उनके लिए खतरनाक हो गया है।  शिमला, मनाली, कसोल जैसी जगहों पर दिल्ली एनसीआर से बड़े पैमाने पर पर्यटक जाते हैं। लेकिन फिलहाल जो हालात हैं उसमें अगर आप भी हिमाचल जाने का प्लान बना रहे हों तो बेहतर होगा कि इसे कैंसल कर दें और घर बैठकर ही छुट्टियों का आनंद लें।

दरअसल हिमाचल प्रदेश में 190 से अधिक सड़कें बंद हो गईं हैं। पिछले चार दिनों में लगातार बारिश से राज्य के अधिकांश हिस्से प्रभावित हुए हैं। यातायात के लिए बंद 191 सड़कों में से 79 मंडी में, 38 कुल्लू में, 35 चंबा में और 30 शिमला में, पांच कांगड़ा में और दो-दो किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में हैं। अब तक राज्य में 294 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं और 120 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।

स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सात अगस्त तक भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है।  हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि निगम ने कुल 3,612 मार्गों में से 82 पर बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही। शुक्रवार शाम से जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 85 मिमी बारिश हुई। इसके बाद गोहर (80 मिमी), शिलारू (76.4 मिमी), पावंटा साहिब (67.2), पालमपुर (57.2 मिमी) धर्मशाला (55.6 मिमी) और चौपाल (52 मिमी) में बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की शुरुआत होने से लेकर एक अगस्त तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 77 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और राज्य को 655 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 

बादल फटने के बाद लापता हुए करीब 45 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शनिवार को फिर से शुरू हो गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस और होमगार्ड की टीम के कुल 410 बचावकर्मी ड्रोन की मदद से खोज अभियान में शामिल हैं। 

कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपखंड में बादल फटने से आई बाढ़ में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि कुल्लू में श्रीखंड महादेव के आसपास फंसे करीब 300 लोग सुरक्षित हैं और मलाणा में करीब 25 पर्यटकों की भी स्थानीय लोग अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को रामपुर के समेज गांव का दौरा किया था, जहां 30 से अधिक लोग लापता हैं। सुक्खू ने पीड़ितों के लिए 50,000 रुपये की तत्काल राहत की घोषणा की थी और कहा था कि उन्हें अगले तीन महीनों के लिए किराए के लिए 5,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे, साथ ही गैस, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी दी जाएंगी।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

टॅग्स :हिमाचल प्रदेशबाढ़वायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई