लाइव न्यूज़ :

तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई टली, अगली तारीख 4 जुलाई तय

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2025 20:48 IST

बता दें कि करीब 22 दिन पहले हुई पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या के वकील ने चार सप्ताह का समय मांगा था, जिस पर अदालत ने अगली तारीख 21 जून निर्धारित की थी। वहीं आज एक बार फिर तलाक मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 4 जुलाई रखा गया। 

Open in App

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई शनिवार को पटना सिविल कोर्ट में हुई। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई दे दी है। बता दें कि करीब 22 दिन पहले हुई पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या के वकील ने चार सप्ताह का समय मांगा था, जिस पर अदालत ने अगली तारीख 21 जून निर्धारित की थी। वहीं आज एक बार फिर तलाक मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 4 जुलाई रखा गया। 

एक तरफ कोर्ट में तलाक की सुनवाई हो रही है दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने आकर लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामाजिक न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तेजप्रताप किसी और के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो फिर मुझसे शादी क्यों की गई? उन्होंने लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई थी। तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आती रहीं। 2019 में ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि उन्हें राबड़ी देवी ने मारपीट कर घर से निकाला, गार्ड्स ने भी मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया गया। 

इस घटना के बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ राबड़ी देवी के आवास पर विरोध जताने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इस दिनों तेज प्रताप यादव विवादों से घिरे हुए हैं। अनुष्का यादव के साथ वायरल फोटो और वीडियो के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। हाल ही में पटना के ज्ञान भवन में हुई राजद की राज्य परिषद की बैठक में भी तेजप्रताप को नहीं बुलाया गया। यह पहली बड़ी पार्टी बैठक थी, जिसमें वे अनुपस्थित रहे। 

वहीं इसी बीच तेजप्रताप यादव एक के बाद एक ट्वीट कर हमलावर हैं। तेजप्रताप यादव का दावा है कि उनके परिवार में जयचंद्र है जो उनके साथ साजिश कर रहा है। इसी बीच बीते दिन ने तेजप्रताप में ट्विटर पर ऐसा ट्वीट किया जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि "मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा।" 

तेजप्रताप ने आगे कहा कि वह झूठ और फरेब के चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहे हैं और सच जल्द सामने आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भूमिका अब जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई राजनीतिक दल या परिवार नहीं।

टॅग्स :तेज प्रताप यादवआरजेडीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट