लाइव न्यूज़ :

तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई टली, अगली तारीख 4 जुलाई तय

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2025 20:48 IST

बता दें कि करीब 22 दिन पहले हुई पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या के वकील ने चार सप्ताह का समय मांगा था, जिस पर अदालत ने अगली तारीख 21 जून निर्धारित की थी। वहीं आज एक बार फिर तलाक मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 4 जुलाई रखा गया। 

Open in App

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई शनिवार को पटना सिविल कोर्ट में हुई। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई दे दी है। बता दें कि करीब 22 दिन पहले हुई पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या के वकील ने चार सप्ताह का समय मांगा था, जिस पर अदालत ने अगली तारीख 21 जून निर्धारित की थी। वहीं आज एक बार फिर तलाक मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 4 जुलाई रखा गया। 

एक तरफ कोर्ट में तलाक की सुनवाई हो रही है दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने आकर लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामाजिक न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तेजप्रताप किसी और के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो फिर मुझसे शादी क्यों की गई? उन्होंने लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई थी। तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आती रहीं। 2019 में ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि उन्हें राबड़ी देवी ने मारपीट कर घर से निकाला, गार्ड्स ने भी मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया गया। 

इस घटना के बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ राबड़ी देवी के आवास पर विरोध जताने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इस दिनों तेज प्रताप यादव विवादों से घिरे हुए हैं। अनुष्का यादव के साथ वायरल फोटो और वीडियो के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। हाल ही में पटना के ज्ञान भवन में हुई राजद की राज्य परिषद की बैठक में भी तेजप्रताप को नहीं बुलाया गया। यह पहली बड़ी पार्टी बैठक थी, जिसमें वे अनुपस्थित रहे। 

वहीं इसी बीच तेजप्रताप यादव एक के बाद एक ट्वीट कर हमलावर हैं। तेजप्रताप यादव का दावा है कि उनके परिवार में जयचंद्र है जो उनके साथ साजिश कर रहा है। इसी बीच बीते दिन ने तेजप्रताप में ट्विटर पर ऐसा ट्वीट किया जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि "मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा।" 

तेजप्रताप ने आगे कहा कि वह झूठ और फरेब के चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहे हैं और सच जल्द सामने आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भूमिका अब जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई राजनीतिक दल या परिवार नहीं।

टॅग्स :तेज प्रताप यादवआरजेडीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआजादी के बाद 55 सालों तक कांग्रेस ने भारत को लूटने का काम किया: सम्राट चौधरी

भारतबिहार विधान परिषद के सदस्य बंशीधर ब्रजवासी के दिल में बसते हैं स्व. बाला साहेब ठाकरे

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन शौचालय से बाहर निकल रही थी महिला, तभी कटिहार जंक्शन पर अचानक उमड़ी भीड़; फिर हुआ कुछ ऐसा...

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतनीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, सीएम ने अपने पास रखा नागरिक उड्डयन, 3 नए विभाग और तीन अन्य विभागों के नाम बदले, देखिए पूरी सूची

भारत अधिक खबरें

भारतBreaking: नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

भारतयूपी पंचायत और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले 7 बार के सांसद और कुर्मी नेता पंकज चौधरी को नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया

भारतजेल में बंद सोनम वांगचुक के HIAL इंस्टीट्यूट को UGC मान्यता देने की मांग, संसदीय समिति ने पैरवी

भारतLionel Messi India Tour: मुंबई में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम में पार्किंग बंद; जानें रूट

भारतGujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन विभाग पर किया हमला, 47 अफसर घायल