लाइव न्यूज़ :

गुजरात: आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल के मासूम को मार डाला, लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 13, 2023 11:52 IST

गुजरात के मोरबी शहर में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल के एक मासूम को नोंच-नोंच कर मौत की नींद सुला दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब वो बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात के मोरबी शहर में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल के बच्चे को मार डाला यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, कुत्तों ने अचानक हमला कर दियाघटना के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

गांधीनगर: देशभर में आवारा कुत्तों द्वारा जानलेना हमले और मासूम बच्चों को निशाना बनाये जाने की खबरों से लोगों के मन मं भय का माहौल व्याप्त है। इसी तरह की एक घटना गुजरात के मोरबी शहर में हुई है, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल के एक मासूम को नोंच-नोंच कर मौत की नींद सुला दिया। खबरों के अनुसार यह घटना मोरबी शहर के मैटल रोड स्थित एक सिरेमिक फैक्ट्री में हुई।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार घटना की जानकारी होने के बाद पूरे मोरबी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक पसरा हुआ है। सूचना के अनुसार बीते 11 जुलाई को सिरेमिक फैक्ट्री में  काम करने वाले एक श्रमिक परिवार के दो साल का बच्चा आवारा कुत्तों के हमले का उस समय शिकार हो गया, जब वह सिरेमिक फैक्ट्री के परिसर में अपने अन्य साथियों के साथ खेल रहा था।

बताया जा रहा है कि जब कुत्तों की झंड ने बच्चे पर हमला कर दिया तो साथी बच्चों ने उसे बचाने के लिए चिख-पुकार मचाई। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता समेत फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी बच्चे को बचाने के लिए घटनास्थाल की ओर भागे।

मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से बच्चे को हमलावर कुत्तों के हमले से बचाया लेकिन तब तक कुत्तो ने बच्चे के शरीर पर गहले जख्म दे दिये थे। कुत्तों के काटने से बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर कराह रहा था। मौके पर मौजूद बच्चे के माता-पिता उसे इलाज के लिए अस्पताल की ओर भागे।

बेहद गंभीर अवस्था में बच्चे को वांकानेर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था। वहीं दूसरी ओर घटन की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मालूम हो कि बीते कुछ महीनों से आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमला करने की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। अभी कुछ दिनों पूर्व 9 जुलाई को राजस्थान के बूंदी जिले में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 12 साल के बच्चे को काट-काट कर उस समय मौत के घाट उतार दिया, जब वो अपने खेत की ओर जा रहा था। उस लड़के पर कुत्तों ने उस वक्त हमला किया था, जब वो अपने घर से महज 500 मीटर दूर था।

राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि पिछले छह महीनों में रायगढ़ जिले में कुत्ते के काटने के 6,427 मामले सामने आए हैं। रायगढ़ में ही साल 2020 में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने की 8,757 घटनाएं दर्ज की गई थीं।

टॅग्स :गुजरातराजस्थानमहाराष्ट्रPolice
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए