लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में बम धमाके की तैयारी के आरोपी हैं सनातन संस्था के सदस्य, गऊ रक्षा और बीफ़ बैन में रहते थे सक्रिय

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: August 11, 2018 09:21 IST

महाराष्ट्र के एटीएस ने एक स्वयंभू गोरक्षक के घर से 20 देशी बम, दो जिलेटिन छड़, 22 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 150 ग्राम विस्फोटक पाउडर, जहर की दो बोतल, बैटरी आदि सामान और उसके दो साथ‌ियों को गिरफ्तार किया है। जानिए, क्या है उनका बैकग्राउंड-

Open in App

मुंबई, 11 अगस्त:महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ताल्लुक रखने वाले तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और देशी बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किये। पालघर जिले के नालासोपारा में वैभव राउत (40) और शरद कालस्कर (25) को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद पुणे में सुधनवा गोंधालेकर (39) को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र की एक अदालत ने तीनों को 18 अगस्त तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी के बारे में विवरण देते हुए एटीएस प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री मिली है। कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर गड़बड़ी फैलाने की योजना के बारे में सूचना मिलने के बाद एटीएस ने आरोपियों को पकड़ा।

ये तीनों आरोपी मुख्यधारा के हिन्दूवादी संगठनों से ताल्लुक रखते हैं और कई बड़े आपराधिक घटनाओं से भी ताल्लुक रखते हैं।

स्वयंभू गोरक्षक है वैभव राउत, आसपड़ोस में बीफ को लेकर मारता था छापे

वैभव राउत, उम्र 40 साल। राउत नालासोपारा में कथित तौर पर हिंदू गौवंश रक्षा समिति का संचालन करता है। नालासोपारा पश्चिम में भंडार आली में राउत के घर और निकटवर्ती दुकान में छापे में 20 देशी बम, दो जिलेटिन छड़, 22 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 150 ग्राम विस्फोटक पाउडर, जहर की दो बोतल, बैटरी आदि सामान मिला है। राउत सनातन संस्‍था से भी ताल्लुक रखता है, जिस पर (तर्कवादी) नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोप हैं।

दि इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राउत के पास बरामद हुई विस्फोटक सामग्री धमाके लिए ब‌िल्कुल तैयार थी। उसके पास से जो बम बरामद हुए हैं, वे बिल्कुल रेडी टू यूज थे। एक सूत्र के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस कहता है कि वे जल्द ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। स्वतंत्रता दिवस और बकरीद का त्योहार इनके निशाने पर था। वे एक ऐसा तंत्र बना रहे थे जिससे एक ही समय पर कई जगहों पर हिंसा भड़काई जाए।

पालघर के एसपी मंजूनाथ सिंघे के अनुसार, वैभव पर पुलिस कई दिनों से नजर रखी हुई थी। वह एक स्वयंभू गोरक्षक है। उसके खिलाफ पहले ही गड़बड़ी करने के अंदेशे के आधार पर कुछ आदेश जारी हो चुके थे। राउत नालासोपारा में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एक दोमंजिला बंगला में रहता है। पड़ोसियों के अनुसार वह एक 'गौरक्षक' है। वह स्वयंभू गौरक्षक है और आसपड़ोस में लगातार बीफ को लेकर छापेमारी किया करता था। उसने अपने आसपास कई जगहों बीफ बैन कर रखी थी।

सुधनवा गोंधालेकर: उम्र 39 साल। सतारा का रहने वाला सुधनवा श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दूस्तान का सदस्य है, जिसका मुखिया संभाजी भिंडे है। भिंडे को महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में भड़की हिंसा के दो मामलों में आरोपी बनाया गया था। इसके पास से पुलिस को बम बनाने की विधि आदि को लेकर कई सारे नोट्स और वीडियोज मिले हैं। साथ ही बम बनाने की सामग्री भी।

शरद कालस्करः उम्र 25 साल। इसे नालासोपारा में वैभव राउत के साथ ही गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि यह बम बनाने की ट्रेनिंग देता था। यह बम बनाने में माहिर शख्स है। इसके पास से पुलिस को कई हिंसक औजार बनाने की जानकारी रखने वाली सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार इन तीनों से ऐसे मामलों के बारे में पूछताछ की जाएगी जिनमें दक्षिणपंथी अतिवादियों की भूमिका संदिग्ध है। हालांकि सनातन संस्‍था ने इन तीनों को अपना सदस्य मानने से इंकार कर दिया है।

जब्त सामग्री फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजी गयी है। एटीएस दस्ता जांच कर रहा है कि क्या ये लोग इस महीने बकरीद के पहले कोई आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहे थे। एटीएस ने तीनों को आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), विस्फोटक कानून के प्रावधानों के साथ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की धारा 16 (आतंकी कृत्य के लिए सजा), 18 (आतंकी कृत्य के लिए साजिश) और 20 (आतंकवादी गिरोह का सदस्य होना) के तहत गिरफ्तार किया है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :महाराष्ट्रसंभाजी भिडे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई