Ganesh Festival 2024 Guidelines:मुंबई पुलिस ने गणेशोत्सव पर महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अब गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसमें ये भी बताया गया है कि पुलिस इस दौरान किसी भी हालत में आरोपियों को सजा दिलाएगी, ये भी बताया कि पुलिस पूरी तरह से चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगी। ऐसे इसलिए क्योंकि पुलिस उत्पातियों पर पैनी नजर रखेगी। इसमें बताया कि गणेश मूर्ति के विसर्जन के बाद किसी भी तरह की फोटो लेना बैन है, अगर ऐसा किजा जाता है तो इसके लिए सजा देने में पुलिस पीछे नहीं रहेगी।
पुलिस की ओर से बताया गया कि भीड़ वाली जगहों पर, भक्तों की लंबी लाइनों, जुलूस पर भी उनकी पूरी नजर रहेगी। इसके साथ डीजे लगने पर भी पुलिस मुस्तैदी से ध्यान रखेगी, ड्रोन के जरिए लॉ एंड ऑर्डर बरकरार रखा गया है।
मुंबई 12000 पब्लिक गणेशोत्सव मंडल का घर है और जुलूस भी निकाला जाएगा। पुलिस कमिश्नर विवेक फानसालकर, स्पेशल कमिश्नर देवेन भारती और ज्वाइंट कमिश्नर सत्या नारायण चौधरी ने सुरक्षा इंतजाम को रिव्यू किया और गाइडलाइंस को जारी करते हुए, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा, जिससे उचित और सही तरीके से इसे सेलिब्रेट किया जा सके।
हालांकि, गणेशोत्सव के दूसरे, पांचवें, नौवें और दसवें दिन वाद्ययंत्रों और लाउडस्पीकरों के लिए छूट रहेगी। पुलिस ने जनता से अन्य समय के दौरान शोर स्तर के प्रतिबंधों का पालन करने का भी आग्रह किया है।
पुलिस ने गणेश मंडल की सुरक्षा को लेकर बैठक की, इसमें मुंबई के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने गणेश मंडल की तैयारियों को देखते हुए बैठक की। इसके साथ सुरक्षा को लेकर जांच की है। पुलिस ने इस बात को लेकर भी प्रोत्साहन भी किया, किसी भी प्रकार की अनहोनी गतिविधि को टालने की बात कही है, जिसमें ये भी बोला कि महिलाओं की सुरक्षा मुंबई पुलिस की प्राथमिकता है।